भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कार्यकाल शनिवार (25 फरवरी) को खत्म हो रहा है. आज या कल दिल्ली से झारखंड भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है. संभावना जतायी जा रही है कि भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी या प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू नये प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं. प्रदेश भाजपा के अधिकांश नेताओं की सहमति इन दोनों नेताओं के नाम पर है. उधर पार्टी के अंदर दीपक प्रकाश को ही 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव तक एक्सटेंशन दिये जाने की चर्चा है, हालांकि इसकी उम्मीद कम नजर आ रही है. भाजपा के सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शीर्ष नेतृत्व के पास दीपक प्रकाश को लेकर अच्छा फिडबैक नहीं दिया है. बाबूलाल को केंद्रीय नेतृत्व का ऑफर
प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अंदर हाल के दिनों में कई नाम सामने आ रहे थे. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महामंत्री प्रदीप वर्मा, मेयर आशा लकड़ा, विधायक अमर बाउरी और अनंत ओझा के नाम की चर्चा पार्टी में चल रही थी, लेकिन अब स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया और आदित्य साहू का नाम आगे कर दिया. उधर रघुवर दास ने विधायक अमर बाउरी का नाम आगे किया, लेकिन बाद में आदित्य साहू के नाम पर सहमति दे दी.