झरिया की बोर्रागढ़ ओपी पुलिस ने मंगलवार 5 सिंतबर को बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. ओपी प्रभारी मनीष सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी. बाइक के मालिक मुन्ना सिंह ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. उस सिकायत पर जांच पड़ताल के दौरान चार लोगों को पकड़ा गया है, जिसमे मोनू कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, मनीष यादव,छोटू उर्फ टेनु को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर चोरी की बाइक को बरामद कर लिया गया. बाइक की खरीदारी करने वाले एक और युवक को भी पुलिस ने पकड़ा है. कुल पांच लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है.
