रिम्स में ब्लड की समस्या जल्द दूर होगी…निदेशक रिम्स

न्यूज़
Spread the love





आज झारखंड के 24 जिलों के रक्तदान आयोजक,रक्तदान संगठन एवं रक्तवीर का समन्वय संगठन “झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी”,रांची का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान के नेतृत्व में रिम्स पर आधारित 10 सूत्री मांगों भरा स्मार-पत्र रिम्स के श्रीमान निदेशक प्रोफेसर डॉ राजकुमार महोदय से उनके कार्यालय,रिम्स रांची में मिला।

प्रतिनिधिमंडल के 10 सूत्री न्यायोचित मांगों में
1.रिम्स के भर्ती मरीज़ों को ब्लड मिलना सुनिश्चित हो।2.रिम्स मॉडल ब्लड बैंक का रिम्स प्रबंधन संपूर्ण ऑडिट करें।3.रिम्स हेतू भर्ती मरीज़ों के लिए डोनर कार्ड चालू किया जाए।4.रिम्स ब्लड बैंक में रक्तदान करने पर रक्तदाता को 25 रुपये का रिफ्रेशमेंट दिया जाता है,जिससे व्यवहारिक-तार्किक एवं मानवीय तौर पर बढ़ाना चाहिए वह भी तब जब रिम्स ऑटोनोमस संस्थान है।5.रिम्स में रक्तदान करने पर संस्थान का टी-शर्ट,टोपी, कीरिंग,कलैंडर,डायरी आदि मिलना चाहिए।6.रिम्स ब्लड बैंक की अपनी अत्याधुनिक -सुसज्जित-सहज़-सुशोभित-वातानुकूलित वॉल्वो रेड बस होनी चाहिए।7. रिम्स ब्लड बैंक का अपना रक्तदान-महादान पर जनजागरुकता अभियान हर स्तर का होना चाहिए जो कलैंडर आधारित हो।8.रिम्स ब्लड बैंक की नाअहाल प्रभारी डॉ सुषमा जो असंवेदनशील/अमानवीय/सनकी/अराजक/अनैतिक प्रभारी को अविलंब हटाया जाए जो 5 सालों से भी अधिक समय वर्षों से नाक़ाबिल/नाअहाल रूप से पदस्थापित है और उन्हें पदस्थापित किया जाए जो मानवीय मूल्यों की संवेदना/मानवीय पीड़ा/व्यवहारिक एवं नौतिक कर्तव्यों का निर्वाहन करें और नैतिक एवं मानवीय मूल्यों पर आपने ब्लड बैंक के सहयोगी को शिक्षा भी दें।9.रिम्स ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता एवं अन्य ब्लड से संबंधित जानकारी हेतू एक पदाधिकारी को नियुक्त कर टेलीफोन नंबर जारी किया जाए।10.रिम्स ब्लड बैंक में उपयुक्त बुनियादी एवं सुसज्जित सुविधाओं की व्यवहारिक व्यवस्था सुनिश्चित हो जिसमें पेयजल/शौचालय(महिला एवं पुरुष सहित),पंखा,चेयर,मनोरंजन के संसाधन।

प्रतिनिधिमंडल से रिम्स निदेशक श्रीमान प्रोफेसर डॉ राजकुमार महोदय ने कहा कि इन सभी बुनियादी एवं व्यवहारिक और बिल्कुल न्यायोचित मांगों पर कार्रवाई निश्चित होगी,रिम्स में ब्लड की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में राज्य कोर्डिनेटर एवं रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के नदीम खान,राज्य संचालन एवं गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई, करन अरोड़ा,लहू बोलेगा के नियमित रक्तदाता इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,साज़िद उमर,अकरम राशिद,असफ़र खान,तौसिफ खान शामिल थे।

….झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी”,रांची….
(नदीम खान,राज्य कॉर्डिनेटर द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *