डॉ प्रिया पांडे मिसेस, प्रो. प्रिया मिस, मानस बाउरी मिस्टर और अमृता चंदन बने BD इवेंट सावन सुपरस्टार 2025

न्यूज़
Spread the love

डॉ प्रिया पांडे मिसेस, प्रो. प्रिया मिस, मानस बाउरी मिस्टर और अमृता चंदन बने BD इवेंट सावन सुपरस्टार 2025

राँची 20 जुलाई। बी डिफरेंट इवेंट द्वारा ओक टेवेर्न लाउंज, बड़ा घाघरा में सावन सुपरस्टार 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस आयोजन के मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण inext 4 ग्रुप के लगभग 70 प्रतिभागियों में रैंप वॉक, इंट्रो और टेलेंट राउंड के हिसाब से विजेता चुने गए। मिसेज ग्रुप की विजेता डॉ प्रिया पांडे, वेदा और प्रिया सिन्हा रही। मिस ग्रुप के विजेता प्रो. प्रिया , दामिनी टोप्पो और ईशा रही। मिस्टर ग्रुप के विजेता मानस बाउरी, विवेक केसरवानी और अरमान रज़ी रहे। किड्स ग्रुप के विजेता अमृता चंदन, अनुप्रिशा केरकेट्टा, आराध्या और रुही रहे।
बी डिफरेंट इवेंट की संचालिका श्रीमती प्रियंका जायसवाल ने बताया कि उनकी इवेंट कंपनी सालों भर टेलेंट और सम्मान समारोह करती रहती हैं जिससे लोगों के अंदर आत्मविश्वास बढ़े और उनके टैलेंट निकालकर बाहर आए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आरिफ नासिर बट, डॉ. गंगा प्रसाद सिंह, डॉ. मेघा रानी और राकेश कुमार नंदकेओलयर थे। ज्यूरी के रूप में रश्मि बेसरा, नीलू सिंह, स्वेता जायसवाल, आराधना सिंह, अनिता सिंह क्षेत्री थे।

अतिथियों में विशेष रूप से साबिर हुसैन, अरशद उबैद, कुमार गहलोत, कविता होरो, गिरिजा शंकर पेड़ीवाल, प्रभात राजन, काजल ठाकुर , भावना प्रिया, परविंदर कौर,आदि थे। कार्यक्रम में विनोद जायसवाल, देवनीति प्रसाद, वैष्णवी, नीरजा, मुजाहिद ,अरमान, शाहिद रहमान का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *