सपने वह नहीं जिन्हें आप नींदों में देखते हैं सपने वह हैं जिन्हें आप अपनी आंखों से देखते हैं । डांस झारखंड -राम
बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रथम एनिवर्सरी डांस झारखंड का और ओपनिंग की गई स्टर्लिंग इवेंट की इसके संचालक जयंत मिश्रा है। रातू रोड में स्थित डांस झारखंड ने किया अपना 1 साल पूरा जहां से बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पैगाम पर ले जाया जा रहा है। जो की जेके एंटरटेनमेंट से एफिलेटेड है यहां के बच्चे झारखंड के कोने-कोने में परफॉर्म कर रहे हैं विगत 10 वर्ष से और अब सारी सुविधाएं के कारण बच्चे को टीवी रियल्टी शो के लिए तैयारी कराई जा रही है बच्चों ने डांस किया गाना पर इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में सुखदेव भगत ,रविंद्र सिंह, जी एवं जितेंद्र सिंह जी उपस्थित थे अतिथि के रूप में भैरव सिंह जी उपस्थित थे जहां सैकड़ों की संख्या में बच्चे आए साथी साथ उनके पेरेंट्स भी आकर सेलिब्रेशन में भाग लिया। और स्टर्लिंग इवेंट की ओपनिंग भी की गई डांस झारखंड आने वाला 15 अगस्त और दुर्गा पूजा की भी तैयारी कर रही है इसकी जानकारी समिति के संचालक श्री राम जी ने दिया ।