इक्वाडोर : राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

jharkhand
Spread the love

साउथ अमेरिकी देश इक्वाडोर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां क्विटो में अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने चुनावी प्रचार के दौरान घटना को अंजाम दिया. इस गोलीबारी में अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर है. राष्ट्रपति गुलेर्मो लासो के अनुसार, विलाविसेंशियो एक कार में बैठ रहे थे. तभी एक व्यक्ति आगे बढ़ा और उन पर तीन गोलियां चलायी. विलाविसेंशियो को सिर में गोली लगी है. घटना के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले. राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने कहा है कि हत्यारे को बख्शा नहीं जायेगा. कहा कि संगठित अपराध बहुत आगे बढ़ गये हैं, लेकिन कानून का सारा भार उन पर पड़ेगा. लासो ने कहा कि वह एक जरूरी बैठक में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की मेजबानी करेंगे.

भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी मुखर थे फर्नांडो विलाविसेंशियो 

बता दें कि फर्नांडो विलाविसेंशियो अगस्त के अंत में होने वाले चुनाव बिल्ड इक्वाडोर मूवमेंट के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे. इतना ही नहीं वो देश की नेशनल असेंबली के सदस्य भी थे. पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया के 2007 से 2017 तक के कार्यकाल के दौरान फर्नांडो विलाविसेंशियो भ्रष्टाचार के खिलाफ काफी मुखर रहे. उन्होंने कोरिया सरकार के कई शीर्ष सदस्यों के खिलाफ न्यायिक शिकायतें दर्ज करायी थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *