: तेलंगाना के सीएम और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज फिर 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले 20 मार्च को भी के कविता से ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. के. कविता सुबह साढ़े 10 बजे ईडी ऑफिस पहुचीं थीं. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की थी. ईडी ने सोमवार को कविता और साउथ ग्रुप के फ्रंटमैन और हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई का को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ किया था. ईडी का दावा है कि अरुण पिल्लई के.कविता के करीबी हैं. क्योंकि कविता और अरुण के बयानों में विरोधाभास था. भारत राष्ट्र समिति की नेत्री के. कविता से दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ की जा रही है.
1 मार्च को ईडी ने के कविता से नौ घंटे की थी पूछताछ
बता दें कि बीआरएस नेत्री के कविता को ईडी ने समन भेजकर 16 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुई थी. उन्होंने अपने कार्यकर्ता से संबंधित दस्तावेज ईडी ऑफिस भेजवा दिया था. जिसके बाद ईडी ने नया समन जारी कर 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. इससे पहले 11 मार्च को ईडी ने के कविता से नौ घंटे पूछताछ की थी. 11 मार्च को पूछताछ के दौरान ईडी ने के कविता का सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण पिल्लई से करवाया था. इस समूह पर आप नेताओं को 100 करोड़ घूस देने का आरोप है. जिसका कथित तौर पर गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया गया था. पिल्लई ने कथित तौर पर कहा है कि वह कविता के सहयोगी थे. ईडी ने पिछले सप्ताह बुधवार को बीआरएस एमएलसी के पूर्व ऑडिटर और साउथ ग्रुप के सदस्य बुच्ची बाबू का बयान दर्ज किया था.