ईडी ने चिपकाया पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के घर पर इश्तेहार, कहा – नहीं पहुंचे तो होगी कुर्की

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love


पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव के साहिबगंज स्थित घर पर ईडी ने इश्तेहार चिपकाया है. ईडी ने शनिवार को इश्तेहार चिपका कर कोर्ट में उपस्थित होने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव के घर कुर्की जब्ती की जायेगी. गौरतलब है कि पूर्व में ईडी ने इस मामले में दाहू यादव को 4-4 समन कर पूछताछ के लिए रांची बुलाया था. लगातार समन के बावजूद दाहू ईडी के दफ्तर में उपस्थित नहीं हुआ. अंतिम बार वह 18 जुलाई 2022 को ईडी के दफ्तर में पहुंचा था, उसके बाद नहीं आया. जिसके बाद दाहू यादव और उनके भाई सुनील यादव के खिलाफ वारंट जारी किया है.

दाहू यादव पर पत्थर व बालू के अवैध कारोबार का आरोप
ईडी ने उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसके मालवाहक जहाज को जब्त किया था. जिसकी कीमत 30 करोड़ बताई गई थी. आरोप है कि दाहू यादव अवैध तरीके से पत्थर व बालू को अपने मालवाहक जहाज से साहिबगंज से गंगा नदी के रास्ते बिहार और बंगाल भेजा करता था. जहाज की जब्ती के बाद ईडी ने साहिबगंज पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की थी.

चार्जशीट में ईडी ने दाहू यादव को बताया है पंकज मिश्रा का सबसे करीबी
रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में पंकज मिश्रा पर दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है कि पंकज मिश्रा अपने प्रभाव के बल पर दाहू यादव, बच्चू यादव के सहयोग से साहिबगंज क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन कराता था. ईडी ने लंबी छानबीन के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि साहिबगंज क्षेत्र में 1000 करोड़ रुपये का अवैध पत्थर खनन हुआ है. अवैध खनन की राशि नेताओं व नौकरशाहों तक भी पहुंची है. छानबीन के दौरान ही ईडी ने पंकज मिश्रा व बच्चू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *