ईडी ने हजारीबाग में इजहार अंसारी के ठिकाने से निलंबित IAS पूजा सिंघल से जुड़े तीन करोड़ बरामद किए

jharkhand झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) शुक्रवार को राज्य के 4 जिलों में कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जिसमें रांची के साथ-साथ पलामू, रामगढ़ और हजारीबाग जिला शामिल है. ईडी के द्वारा किए जा रहे छापेमारी के दौरान हजारीबाग निवासी मोहम्मद इजहार अंसारी के आवास से आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े तीन करोड़ रुपये जब्त किए हैं.
मो. इजहार अंसारी कहकशा समूह की कंपनियों को नियंत्रित करते हैं. मो. इजहार तत्कालीन खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी को इकट्ठा और प्रबंधित करते थे. मनरेगा घोटाले के सिलसिले में उन्हें पिछले साल मई में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अस्थायी जमानत पर हैं.

पूजा सिंघल के करीबियों के ठिकाने पर ईडी कर रही छापेमारी
बता दें कि निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है. शुक्रवार को ईडी की एक बड़ी टीम झारखंड के चार जिलों में एक साथ छापेमारी कर रही है. इसके अलावा पूजा सिंघल के एक करीबी माइनिंग इंजीनियर के घर पर भी दबिश दी गई है. झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ईडी की टीम ने दबिश दी है. पूजा सिंघल के कार्यकाल में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के साथ मिलकर जमकर काली कमाई की थी. ईडी अशोक सिंह को लेकर लगातार जानकारियां जुटा रही थी, जैसे ही पुख्ता जानकारी इकट्ठा हुई, ईडी की टीम के द्वारा अशोक सिंह के ठिकानों पर रेड की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *