प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी निवेश कुमार से इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) पूछताछ करेगी. ED ने निवेश से पूछताछ करने के लिए रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट से अनुमति मांगी है. ED ने जो रिमांड पिटीशन दाखिल की है, उसमें निवेश को पांच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने को अनुमति मांगी गयी है. आज बुधवार को ED की रिमांड पिटीशन पर आंशिक सुनवाई हुई. इस दौरान निवेश की ओर से उपस्थित अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप ने पांच दिनों की रिमांड मांगे जाने का विरोध किया. वहीं ED की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने कहा कि निवेश से पूछताछ जरूरी है .इसलिए पांच दिनों की रिमांड की मंजूरी दी जानी चाहिए.
निवेश ने दिनेश गोप से हथियार दिलाने के नाम पर की थी लाखों की ठगी
बता दें कि रांची के धुर्वा के रहने वाले निवेश कुमार ने दिनेश गोप को खिलौने वाले हथियार दिखाकर उससे ठगी की थी. जांच में यह बात सामने आयी थी कि धुर्वा के निवेश कुमार ने PLFI को विदेशी हथियार दिलाने के नाम पर लाखो रुपये ठगे. उसने वीडियो कॉल के माध्यम से दिनेश गोप को नकली विदेशी हथियारों की तस्वीर दिखायी थी. उसे यह कर पैसे ठगे थे कि उसके पास अत्याधुनिक हथियार है. फिलहाल निवेश न्यायिक हिरासत में है.