स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के तहत राष्ट्रीय स्कूली खेल के आयोजन लेकर झारखंड खेल विभाग और शिक्षा विभाग में लगातार खींचतान देखा गया. शुभम संदेश से बातचीत में शिक्षा विभाग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने एसजीएफआई प्रतियोगिता कराने को लेकर विभाग की बात साफ कर दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ही एसजीएफआई प्रतियोगिता करायेगा. झारखंड को 6 खेलों की मेजबानी मिली है. जिसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा की हम बच्चों के विकास पर काम कर रहे हैं. सभी सुविधाओं के साथ बच्चों को दूसरे राज्य खेलने भेजा जा रहा है. उन्हे कोई भी कठिनाई ना हो इसका विभाग पूरी तरह से ख्याल रख रहा है. अभी खिलाड़ियों को फ़्लाइट से भी खेलने भेजा गया है, जो बड़ी बात है. उन्होंने कहा विभाग के पास 1800 से अधिक फिजिकल शिक्षक मौजूद हैं. जिस नियमावली के तहत खेल विभाग को खेल के प्रोत्साहन का जिम्मेदार बताने की कोशिश की जा रही है, उसपर सरकार का जो फैसला होगा वो विभाग को मान्य होगा. फिलहाल शिक्षा विभाग ने एसजीएफआई की पूरी तैयारी कर ली है और प्रतियोगिता का संचालन भी करेगा. बता दें 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल के फ़ुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, वुशु, स्केटिंग और साइक्लिंग की मेजबानी झारखंड को मिली है. 19 दिसंबर से 12 फरवरी 2024 तक इसके आयोजन की अनुमानित तिथि थी. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया की जल्द आयोजन के तिथि घोषित की जाएगी.
बता दें 14 नवंबर को एसजीएफआई प्रतियोगिता, सुब्रतो कप फुटबॉल, नेहरू कप हॉकी और खेलो झारखंड के आयोजन को लेकर खेल सचिव मनोज कुमार ने शिक्षा सचिव के रवि कुमार को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री के आदेशों से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने अनुमोदन कर झारखंड कार्यपालिका नियमावली के तहत खेल के प्रोत्साहन का जिम्मेदार खेल विभाग को बताया था. जारी पत्र में खेल सचिव ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन को बताते हुए सभी खेलों के आयोजन को पूर्व की भांति खेल विभाग द्वारा कराने की बात कही थी. हालांकि इसपर शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारीक जवाब नहीं आया है.