सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में शुक्रवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड चंदन सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार लोगों के पास से परीक्षा से जुड़े कई कागजात बरामद किये गए हैं.
लखीसराय से गिरफ्तार हुआ था सॉल्वर गैंग का सदस्य
इस मामले में लखीसराय से सॉल्वर गैंग का सदस्य गिरफ्तार हुआ था. वहीं मास्टरमाइंड चंदन सिंह के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, साथ ही उसके बैंक खाते में 16 लाख रुपये मिले हैं. उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है.