भारत चुनाव आयोग आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. चुनाव आयोग ने इसको लेकर आज सुबह 11.30 बजे प्लेनरी हॉल विज्ञान भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव आयोग को यहां विधानसभा चुनाव कराना है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कुछ दिन पहले राज्य का दौरा कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था.
224 विधानसभा सीटों पर होना है चुनाव
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इसमें 36 सीट अनुसूचित जाति के लिए और 15 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. माना जा रहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं. इस बार भी कर्नाटक में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा. कांग्रेस इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी दमखम के साथ जुटी है.
कांग्रेस ने कुछ दिन पहले जारी की थी अपने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिन जाने के बाद पहली बार किसी राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे. ऐसे में यह चुनाव कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था मोदी सरकार की खामियों का जवाब जनता कर्नाटक चुनाव में देगी. कांग्रेस ने 25 मार्च को अपने 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर चुकी है.
डीके शिवकुमार को कनकपुरा से दिया गया है टिकट
प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को कनकपुरा से टिकट दिया गया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को वरुणा से टिकट मिला है. ध्यान देने वाली बात यह है कि वरुणा विधानसभा सीट से वर्तमान में सिद्धारमैया के बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया विधायक हैं. सिद्धारमैया को उनके बेटे की सीट से टिकट मिला है. सिद्धारमैया दो बार वरुणा से जीत दर्ज कर चुके हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनावों में वे इसी सीट से जीतकर मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गये थे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक को चितापुर से मिला टिकट
कांग्रेस की 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक का भी नाम है. वह चितापुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं एमबी पाटिल को बाबलेश्वर, दिनेश गुंडुराव को गांधीनगर, बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल एमएलसी पुत्तन्ना को राजाजीनगर और पूर्व केंद्रीय मंत्री केएच मुनियप्पा को देवनहल्ली से कांग्रेस का टिकट मिला है. यूटी अब्दुल खादर अली फरीद को मंगलोर से, टीडी राजगौड़ा को श्रृंगेरी से, रिजवान इरशद को शिवाजी नगर से, एम कृष्णम्प्पा को विजय नगर से और बी नागेंद्र को बेल्लारी आरक्षित सीट से टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने पिछली बार 104 सीटों पर की थी जीत हासिल
पिछली बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने 80 और जदयू ने 37 सीटें जीती थीं. हालांकि किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर सरकार बनायी थी. जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन करीब 14 महीने बाद कई कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी के साथ आ गये थे. इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गयी थी. इसके बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनायी थी. हालांकि दो साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बने.