धनबाद के केंदुआडीह में मंगलवार देर रात पुलिस और कारोबारी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग करने वाले अपराधी के बीच एनकाउंटर हुआ है. इस एनकाउंटर में मोहम्मद छोटू नामक अपराधी को पुलिस की गोली लगी है. उस दाएं पैर में गोली लगी है. मोहम्मद छोटू को प्रिंस खान का शूटर बताया जा रहा है. खबर यह भी मिल रही है कि अपराधी की गोली से बरोरा के थाना प्रभारी नंदू पाल भी घायल हुए हैं. हालांकि इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. छोटू ने पुलिस पर हमला किया
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात मोहम्मद छोटू को लेकर पुलिस केंदुआडीह स्थित हाजरा बस्ती में पिस्टल बरामद करने गयी थी. पिस्टल मिलते ही छोटू ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. बचने के क्रम में थाना प्रभारी नंदू पाल जख्मी हो गये. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी छोटू के दाएं पैर पर फायरिंग की. उसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा. घायल छोटू को धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद छोटू ने कार सेंटर के मालिक को मारी थी गोली
बता दें कि बीते 29 अक्टूबर की रात धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कार सेंटर (बैंकमोड़) के संचालक दीपक अग्रवाल को अपराधियों ने गोली मारी थी. गोली उनकी गर्दन में लगी और ठुड्ढी को चीरते हुए आर-पार हो गयी थी. घटना के बाद प्रिंस खान गिरोह के मेजर के नाम से ही एक पत्र वायरल सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. मेजर ने इस घटना की जिम्मेवारी लेते हुए कारोबारियों को धमकी दी थी कि जो भी रंगदारी नहीं देगा, उसका यही अंजाम होगा. पत्र में कई कारोबारियों का भी नाम था. दीपक अग्रवाल को मोहम्मद छोटू ने ही गोली मारी थी. धनबाद के मोटर पार्ट्स व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने में शामिल चार अपराधी को सोमवार देर रात एटीएस ने गिरफ्तार किया था. धनबाद पुलिस के सहयोग से एटीएस की टीम ने यह कार्रवाई की थी. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एटीएस और धनबाद पुलिस की टीम अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.