मतगणना के महज अब चंद घंटे शेष रह गए हैं. गर्मी की तपीस के बीच लोगों को मतगणना परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. अब देखना है कि किसकी जय और किसकी पराजय होती है. कोडरमा और गिरिडीह लोकसभा तथा गांडेय विधानसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. परिणाम को लेकर न सिर्फ प्रत्याशी बल्कि उनके समर्थकों की भी धड़कने तेज हो गई है. मंगलवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. मंगलवार को किसका मंगल होगा और किसका अमंगल यह 24 राउंड की गिनती के बाद साफ हो जाएगा.
शुरुआती आधे घंटे पोस्टल बेलेट की गिनती की जाएगी. इसके बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की जाएगी. मालूम हो कि कोडरमा लोकसभा में 15, गिरिडीह लोकसभा में 16 व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. कोडरमा में भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी कल्पना सोरेन की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है. मतदान के बाद प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत तय कर रहे हैं. जीत-हार का कयास मतदान होने के बाद से ही लगाई जा रहे हैं. इसके बावजूद प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने-अपने गणित पर चर्चा करना शुरू कर दिया है. गिरिडीह लोकसभा में जहां त्रिकोणीय संघर्ष के आसार समझा जा रहा है वहीं कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा चुनाव में सीधी टक्कर है. देखना है कि सुबह किसकी चमकदार होने वाली है.
गांडेय पर है पूरे राज्य की निगाह
प्रदेश की राजनीति का सियासी केंद्र बिंदु बनने जा रहे गांडेय विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर पूरे प्रदेश की निगाह लगी हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीनी घोटाले में फंसने के बाद पार्टी का बागडोर संभाल रही उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन की यह पहली राजनीतिक जंग है. हालिया दिनों में देश के बड़े राजनेताओं के बीच अपनी पहचान बना चुकी कल्पना की नेतृत्व क्षमता का पूरा देश कायल हो गया है. कहा जा रहा है कि उनका सामना भाजपा के दिलीप वर्मा के साथ है पर उनकी नपी तुली राजनीतिक चाल ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया है. अब मात्र घोषणा होने बाकी है. यह मात्र अनुमान है या सच यह चंद पल में साफ हो जाएगा.