झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में चौथा जिला स्तर इंटर स्कूल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जिसमें जोन्हा के प्रोजेक्ट उत्क्रमित प्लास टू उच्च विद्यालय के तायक्वोंडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किये. खिलाड़ियों को सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ हमारे जीवन में खेल का भी बहुत बड़ा महत्व है. खेल अनुशासन के साथ हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. इस अवसर पर तायक्वोंडो खिलाड़ियों के कोच शकील अंसारी, प्रोजेक्ट उत्क्रमित प्लास टू उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापिका मनीला ज्योति लाकड़ा,सहायक शिक्षक अर्पित सुमन तिग्गा,बलराम मुंडा, रमन मुंडा और जिला परिषद अंगारा पूर्वी राजेंद्र साही मुंडा उपस्थित थे.
विजेता खिलाड़ियों के नाम – स्वर्ण पदक -रिया करमाली, ममता कुमारी, पूजा कुमारी. रजत पदक -सुनीता कुमारी, प्रिया कुमारी, मान्यता भारती. कांस्य पदक– अल्पिता लकड़ा, सुमन कच्छप.