जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 29 मई से आरंभ हुए मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक महत्वपूर्ण मामले का निष्पादन दोनों पक्षों की रजामंदी से हुआ. आवेदिका चंपा कुई के आवेदन पर द्वितीय पक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम ने आवेदिका के 7.20 लाख के दावा राशि के विरुद्ध 8 लाख 36 हजार 704 रुपये की राशि निर्गत कर दी है. प्राधिकार के मध्यस्थता से इस मामले का निष्पादन किया गया. इस तरह मामले का सुखद निस्तारण हो पाया. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव सिंह ने दी.
