अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पर FBI की छापेमारी, साढ़े तीन घंटे तक चला सर्च अभियान

News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित निजी आवास पर एफबीआई ने छापेमारी की. यह छापेमारी गोपनीय दस्तावेजों को लेकर की गयी. हालांकि इस दौरान किसी तरह के गोपनीय दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं. बाइडेन ने कहा कि यह छापेमारी साढ़े तीन घंटे तक चली. बाइडेन पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने निजी दफ्तर और घर में गोपनीय दस्तावेज रखे हुए थे. बताया गया था कि ये दस्तावेज उस समय के हैं जब वह 2009 से 2016 तक उपराष्ट्रपति थे. इस मामले में अमेरिकी न्याय विभाग जांच कर रही है.

बीते 22 जनवरी को भी हई थी छापेमारी
बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को भी राष्ट्रपति जो बाइडेन के घर पर एफबीआई ने छापेमारी की थी. इस दौरान कई दस्तावेज जब्त किये गये थे. यह छापेमारी करीब 13 घंटे तक चली थी. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से सीक्रेट दस्तावेज मिले थे. इसमें विदेशी सरकार की परमाणु क्षमता के बारे में जिक्र था.अदालत में दिए गए एफबीआई के हलफनामे के अनुसार, छापेमारी के दौरान ट्रंप के घर से 11000 से अधिक सरकारी दस्तावेज बरामद किए गए थे. इसमें कई तो विदेशों में हुए टॉप सीक्रेट ऑपरेशन से जुड़े हुए दस्तावेज भी थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *