“पहला झारखंड राज्यस्तरीय कंवेंशन में 15 सूत्री रक्तदान के नीतिगत/क्रियान्वयन,तार्किक सहित व्यवहारिक मुद्दें पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित”

न्यूज़
Spread the love




आज रांची प्रेस क्लब में झारखंड के 24 जिलों के सक्रिय स्वैच्छिक रक्तदान आयोजक/रक्तदान संगठन एवं रक्तवीरों का एक दिवसीय पहला झारखंड राज्यस्तरीय कंवेंशन आयोजित हुआ,जिसमें झारखंड भर के लगभग सभी जिलों के रक्तदान प्रतिनिधि शामिल थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार जी थे,कार्यक्रम की अध्यक्षता रांची के नदीम खान ने किया वहीं संचालन रांची के सूरज झंडाई एवं हर्षवर्धन, विषय प्रवेश रामगढ़ के विवेकानंद वर्मा,धन्यवाद ज्ञापन बोकारो के शब्बीर अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से रक्तदान पर 15 सूत्री प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें डोनर कार्ड चालू किया जाए,रक्तदान में जनजागरूकता की जाए,रक्तदान रिफ्रेशमेंट को 25 रुपये से 250 किया जाए,भर्ती मरीज़ों को ब्लड सुनिश्चित हो,वातानुकूलित रक्तदान रेड बस 24 जिलों के लिए खरीदा जाए,झारखंड के सभी सरकारी ब्लड बैंक में सभी कंपोनेंट सुनिश्चित हो,थैलेसीमिया-सिकल सेल बच्चों को राज्य भर में बढ़ रही है उसपर ठोस उपचार सहित ब्लड मिलना सुनिश्चित हो जो अभी व्यवहारिक रूप से कम मिल रहा है,झारखंड भर के रेड क्रॉस सोसाईटी के मौजूदा कार्यों की ऑडिट हो और व्यवहारिक रूप से सभी ब्लड कंपोनेंट रहें वह भी ब्लड निःशुल्क मिलें, झारखंड के सरकारी ब्लड बैंक को अत्याधुनिक-सुसज्जित सहित मानवीय बुनियादी सुविधाओं सुनिश्चित हो,सरकारी कर्मियों पर आदेश 2018 अनुसार साल में चार बार रक्तदान सुनिश्चित हो,सक्रिय रक्तदान संगठनों एवं आयोजकों के साथ 3 माह में बैठक सुनिश्चित हो,सक्रिय नियमित रक्तदाताओं को स्वास्थ्य गारंटी से जोड़ा जाए,अमानवीय-असंवेदनशील,अव्यवहारिक और अशोभनीय भाषाओं से ग्रषित कुछ लोगों को झारखंड भर के ब्लड बैंक और जैसेक्स में सालों से पदस्थापित व्यक्ति/पदाधिकारियों को अविलंब हटाया जाए सहित अन्य मुद्दें पारित हुए।

कार्यक्रम में झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी,रांची पुनर्गठन किया गया, जो 55 सदस्यीय कमेटी हुई और राज्य संयोजक/राज्य कॉर्डिनेटर रांची के नदीम खान को बनाया गया एवं 7 सदस्यीय राज्य संचालन समिति का गठन हुआ।

माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार के डॉ इरफ़ान अंसारी साहब से टीम जल्द मिलकर वार्ता करेगी और विधायक कॉमरेड अरुप चटर्जी जी के नेतृत्व में रक्तदान के मुद्दें पर नेतृत्व देने सहित प्रतिनिधिमंडल माननीय स्वास्थ्य सहित अवर प्रधान सचिव झारखंड के पास हल की अपील करने पर सराहना करती है,कॉर्डिनेशन कमेटी रक्तदान पर स्वास्थ्य विभाग झारखंड के आदेश आने पर इंतेजार कर रही है उसके बाद माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इऱफान अंसारी और माननीय विधायक कॉमरेड अरुप चटर्जी का आभार सह सम्मान प्रकट करेगी।

कॉर्डिनेशन कमेटी आगामी योजनाओं के साथ बढ़ेगी जिसमें जल्द ही रक्तदान पर बेहतर कार्य करने आयोजकों/रक्तदान संगठनों, रक्तवीरों,झारखंड भर के ब्लड बैंक,सरकारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित करेगी।

प्रतिनिधि सत्र की शुरुआत गिरिडीह के अनूप कुमार,धनबाद की ललिता चौहान,विक्रम वर्णवाल,ईस्ट सिंहभूम के सपन कुमार महतो,शास्त्री चंद्र महतो, भूषण चंद्र महतो,देबाशीष महतो,संजय पॉल,मो अफ़रोज़, सरायकेला-खरसावां के दिलीप चंद्र महतो,खेलारी से मुन्नू शर्मा,पंकज प्रसाद,आलोक चौहान,चतरा के विवेक केसरी,पंकज राज,रामगढ़ के पॉवेल कुमार, रोट्रेक्ट क्लब के लाल मोनिंदर नाथ शाहदेव,सौरव खालखो,मशकूर अलाम,बोकारो के बबिता देवी,बिनय कुमार,मनोज कुमार,रांची से करन अरोड़ा,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,डॉ दानिश रहमानी,मो फ़हीम,अफ़सर खान,साज़िद उमर,नदीम खान,मुन्नवर अली भुट्टो आदि शामिल थे बाकि जो व्यवहारिक कारणों से अन्य जिलों से कंवेंशन में नही उपस्थित हो पाए उन्होंने ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं टेलीफोनिक से अपनी सहमति प्रदान की है।

….झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी,रांची….
(नदीम खान,राज्य कॉर्डिनेटर द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *