देश में पहली बार ट्रांस कपल ने दिया बच्चे को जन्म, केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने बच्चे को जन्म दिया है. कपल ने खुद इस बात की जानकारी दी है. देश में यह पहला मामला है, जब किसी ट्रांसजेंडर कपल माता-पिता बने हैं. हालांकि कपल ने बच्चे की लैंगिक पहचान साझा नहीं की. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कपल को फोन पर बधाई दी है. वीना जॉर्ज ने कहा कि अगली बार जब वह कोझिकोड आयेंगी तो उनसे मिलेंगी.
कपल ने बच्चे की लैंगिक पहचान बताने से किया इनकार
बता दें कि कोझिकोड के रहने वाले ट्रांस कपल जिया और जहाद ने सोशल मीडिया पर हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर की थीं. अब कपल ने अपने माता-पिता बनने की खबर शेयर की है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि 8 फरवरी को 9:37 बजे बड़े इंतजार के बाद हमारा सपना पूरा हुआ. खुशी के एहसास के साथ मेरी बाहों में उसका आना अच्छा लगा. आप सभी का शुक्रिया. हालांकि कपल ने बच्चे की लैंगिक पहचान साझा करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बात को वो अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं.
डिलीवरी के लिए बनाया गया था डॉक्टरों का विशेष पैनल
मालूम हो कि जाहद की डिलीवरी के लिए डॉक्टरों का एक विशेष पैनल बनाया गया था और दोनों को एक अलग कमरा दिया गया था. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात की थी. जॉर्ज ने बच्चे और जाहद दोनों के सभी उपचार निशुल्क करने के निर्देश दिये थे. जिया ने पार्टनर जहाद के आठ महीने की प्रेग्नेंट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि जहाद आठ महीने से प्रेग्नेंट है. हम मां बनने के मेरे सपने और पिता बनने के उसके ख्वाब को साकार करने वाले हैं. आठ महीने का बच्चा अब (जहाद के) पेट में है. हमें जो पता चला है, उसके अनुसार यह भारत में पहली ट्रांस पुरुष की प्रेग्नेंसी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *