रांची, झारखण्ड —
जनसुविधा एवं बुनियादी नागरिक आवश्यकताओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने आज रांची विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बोरिंग, चबूतरा निर्माण, पेवर ब्लॉक बिछाने, नाली निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।
इन कार्यों का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
डॉ. माजी द्वारा आज जिन स्थलों पर शिलान्यास किया गया, वे हैं —
1️⃣ वार्ड 20 — गढ़िखाना चौक में फाउंडेशन चबूतरा निर्माण।
2️⃣ वार्ड 28 — शेड एवं चबूतरा निर्माण।
3️⃣ वार्ड 31 — देवी मंडप रोड दुर्गा मंदिर में बोरिंग एवं चबूतरा निर्माण।
4️⃣ वार्ड 31 — सरना स्थल में बोरिंग एवं चबूतरा निर्माण।
5️⃣ वार्ड 32 — स्टाफ बैंक कॉलोनी सरना स्थल में सॉलिड पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य।
6️⃣ वार्ड 32 — अखाड़ा में बोरिंग एवं चबूतरा निर्माण।
7️⃣ वार्ड 32 — साहदेव नगर शिव मंदिर में बोरिंग एवं चबूतरा निर्माण।
8️⃣ वार्ड 33 — काजू बागान डीएवी स्कूल बास गली में नाला निर्माण।
इस अवसर पर अनिल सिंह, आकाश सिंह, सोमरा तिर्की, महादेव, गीता कुजूर, नयनतारा उरांव, ऊषा उरांव,सोमवित माजी, नंदकिशोर सिंह चंदेल, बिट्टू सिंह, बंटी कुमार सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डॉ. माजी ने कहा —
> “जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल संकट जैसी समस्याओं के समाधान की दिशा में ये पहलें एक ठोस कदम हैं। विकास कार्यों के माध्यम से आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही हमारा लक्ष्य है।”
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने डॉ. माजी के प्रयासों की सराहना की और क्षेत्रीय विकास की दिशा में उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।
