फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची द्वारा “तालीम की ताकत” और शिक्षा को सम्मान अभियान के तहत काउंसलिंग कैंप का आयोजन कर 220 ज़रूरतमंद छात्रों को #स्कालरशिप दिया गया।

न्यूज़
Spread the love



मार्च 2025  फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी, रांची द्वारा #तालीम_की_ताकत और #शिक्षा_को_सम्मान अभियान के अंतर्गत विगत दिनों इदरीसया तंज़ीम स्कूल, हिंदीपीढ़ी में एक काउंसलिंग कैंप आयोजित किया गया था । इस कैंप में लगभग 20 से ज़्यदा स्कूलों के छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों ने भाग लिया था । इस पहल का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम समुदाय में बढ़ती स्कूल ड्रॉप-आउट दर को रोकना और छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना था। 

रांची के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे कई छात्र-छात्राएँ आर्थिक कठिनाइयों के कारण शिक्षा से वंचित होने की कगार पर हैं। उनके अभिभावकों के पास सीमित संसाधन होने के कारण वे समय पर फीस जमा नहीं कर पाते, जिससे उनका स्कूल छोड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इस समस्या  को देखते हुए  फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी द्वारा इस काउंसलिंग सत्र का आयोजन कर ज़रूरतमंद छात्रों को चयनित कर उन्हें फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी की जानिब से स्कालरशिप देना  साथ ही साथ  छात्रों और उनके अभिभावकों को शिक्षा की एहमियत समझाना। लगभग 220 छात्रों चयनित किया गया।

फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के द्वारा से इन सभी 220 छात्रों को स्कॉलरशिप रकम प्रदान किया गया। स्कालरशिप का रकम डायरेक्ट स्कूलों  को दिया गया ताकी छत्रों का स्कूल फीस का बकाया रकम घट जाए।

स्कूलों की सहयोग से ऐसे कई छात्र हैं जिनका फीस बकाया होने पर भी स्कूलों ने उन्हें फाइनल एग्जामिनेशन में शामिल होने की अनुमति प्रदान की है।

आज के इस स्कालरशिप वितरण कार्यक्रम में राइजिंग मून स्कूल, पुरानी रांची के 17 छात्रों को 17000 का चेक स्कूल के नाम दिया गया। इदरीसया तंज़ीम हाई स्कूल,  जी. टी रोड हिन्दीपीढ़ी के 20 छात्रों का रकम 20000 का चेक दिया गया।पैरामाउंट हाई स्कूल, हिन्दीपीढ़ी के 8  छात्रों का रकम 8000 का चेक स्कूल को दिया गया। ड्रीम लैंड पब्लिक स्कूल,  हिन्दीपीढ़ी के 20 छात्रों को 20000 का चेक स्कूल के नाम दिया गया। ज़िकरा अरबिक स्कूल,  मालीटोला हिन्दीपीढ़ी के 15 छात्रों का 15000 का चेक स्कूल को दिया गया। ताज स्कड स्कूल, रज़ा कॉलोनी कांटाटोली के 29 छत्रों का रकम 29000  का चेक स्कूल दिया गया। वकास अकादमी, मौलाना आज़ाद कॉलोनी के 8 छत्रों का रकम का चेक स्कूल को दिया गया। लिटिल गार्डन स्कूल,  हिन्दीपीढ़ी के 12 छत्रों का रकम  12000 का चेक स्कूल को दिया गया। एच एम के पब्लिक स्कूल,  हिन्दीपीढ़ी के 25 छत्रों का रकम 25000 का चेक स्कूल को दिया गया। कुरैशी अकादमी, कुरैशी मोहल्लाह के 20 छत्रों का रकम 20000 का चेक स्कूल को दिया गया। रेड क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, इस्लामनगर के 13 छत्रों का रकम 13000 का चेक स्कूल को दिया गया। के.यू.जी इंग्लिश हिंदी मेडियम स्कूल, मिजाहिद नगर हिन्दीपीढ़ी के 25 छात्रों का रकम 25000 का चेक स्कूल को दिया गया।  अफाक अकाडमी, नदी ग्राउंड हिन्दीपीढ़ी के 21 छत्रों का रकम 21000 का चेक स्कूल को दिया गया। साथ में कुछ कई अन्य विद्यालयों के छत्रों को भी अलग से स्कालरशिप दिया गया।
स्कालरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, टीचर्स और मैनेजमेट काफ़ी सहयोग किया।

फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के माह सचिव  कमर सिद्दीकी ने बताया कि  फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी  लगातार शहर के बस्तियों के स्कूलों में दौरा करती रहेगी और उन स्कूलों के संचालक और प्रिंसीपल से मिल कर ऐसे छात्रों को चयनित करेगी जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं और उन्हें अपनी पढ़ाई के सफर को पूरा करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हों ने कहा की सोसाइटी ऐसे छत्रों का चयन कर उन्हें स्कालरशिप देते रहेगी। उन्हों ने कहा की सोसाइटी ने संकल्प लिया है कि आर्थिक तंगी के कारण किसी भी छात्र की पढ़ाई नहीं रुकेगी उन्हें ड्राप ऑउट से बचाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा और उन्हें  स्कॉलरशिप दिया जाता रहेगा।

इस मौके पर  सोसाइटी के सचिव सोहैल अख्तर  ने कहा की फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी ईद का बाद  स्कूल के आस पास के इलाकों में एक स्कूल चलो मुहिम चला कर स्कूल नहीं जाने वालों बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम करेगी। ज़रूरतमंद छत्रों को चयनित कर उसका टेस्ट लेकर विभिन्न स्कूलों में दाखला कराएगी और ड्रॉप आउट छात्रों का नामांकन दोबारा  उनके पसंद के स्कूलों में कराएगी। जिसका पूरा खर्च सोसाइटी, स्कूल और बच्चों के परिजन मिलकर उठाएंगे।
इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के महासचिव जनाब कमर सिद्दीकी, सचिव सुहैल अख्तर, खजांची अरशद शमीम, जॉइंट सेक्रेटरी जावेद अख्तर बेबू, मज़हर हुसैन छोटू, मो. गुलजार, इम्तियाज़ अहमद, शकील अहमद, शहबुल हक़ सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भवदीय
तनवीर अहमद
अध्यक्ष
फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची
6299848424

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *