मेले में गैस बैलून सिलेंडर फटा, 4 लोगों की मौत

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर के बत्रा गांव में मेले में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां चार लोगों की मौत हो गयी है. मेले में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट हुआ. यह हादसा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे का बताया जा रहा है. मरने वाले में गुब्बारा विक्रेता और तीन लोग शामिल हैं.
घायलों को कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है
विस्फोट से कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल चार लोगों को कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया है.गुब्बारे का गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिलते ही जयनगर थाने के आईसी राकेश चटर्जी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में मातम छा गया.पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है कि विस्फोट किस कारण से हुआ है और क्या मेले आयोजन को लेकर पुलिस से अनुमति ली गई थी. पुलिस गांववालों से पूछताछ कर रही है. इस बीच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मरने वाले में कुतुबुद्दीन मिस्त्री (38), मुचीराम हलदर (55), साहिन मोल्ला (12) और अबीर गाजी (8/10) शामिल हैं. मुचिराम गैस के गुब्बारे बेचने वाला था. उनका घर पूर्व रघुरनाथपुर में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *