सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने आज बुधवार को सियाचिन आधार शिविर और अग्रिम चौकियों का दौरा कर वहां परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनरल पांडे मंगलवार को लेह पहुंचे थे. काराकोरम पर्वत श्रृंखला में लगभग 20,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्य क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. जनरल मनोज पांडे ने आज लद्दाख में सियाचिन बेस कैंप में युद्ध स्मारक पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी. सर्दियों के दौरान ग्लेशियर पर हिमस्खलन और भूस्खलन का खतरा तो बना ही रहता है, तापमान भी शून्य से 60 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. एक रक्षा सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, सेना प्रमुख ने आज सियाचिन आधार शिविर और अग्रिम चौकियों का दौरा किया. उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान उन्होंने परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा की.