चक्रधरपुर : दीवारों के बीच फंसी गाय को गिरिराज सेना ने बाहर निकाला

jharkhand
Spread the love

चक्रधरपुर के भलियाकुदर स्थित दो मकान के दीवार के बीच संर्कीण गली में एक गाय फंस गई. इससे गाय की स्थिति भी बेहाल हो गई. स्थानीय लोगों ने गाय को निकालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. इसके बाद इसकी जानकारी गिरिराज सेना के प्रमुख उमा शंकर गिरि को दी. गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि अन्य सदस्यों के साथ भलियाकुदर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दीवार को तोड़कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला. इस पर स्थानीय लोगों ने गिरिराज सेना के सदस्यों की तारीफ की. मौके पर गिरिराज सेना के प्रमुख उमाशंकर गिरि ने कहा कि छोटे भाई कमलदेव गिरि ने असहायों की मदद व पशुओं की रक्षा को लेकर ही गिरिराज सेना का गठन किया था. वर्तमान में उनके गठित टीम के सदस्य आज भी एक बुलावे हर किसी के मदद के लिए मौजूद रहते हैं आने वाले समय में भी इस तरह का सहयोग किया जाएगा. इस मौके पर गिरिराज सेना के सन्नी साव, अंकित गोस्वामी, अमरनाथ साव, सुमित पोद्दार, आशीष पांडेय, बिरजु पोद्दार, राजेश कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *