केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी पार्टी अध्यक्षों को बर्खास्त कर चुके हैं. इसमें बड़ी बात क्या है? आगे कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. वह बस कुछ दिन और बिहार के सीएम हैं. नीतीश के पास लालू यादव के सामने आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को सलाह दी कि वो तेजस्वी यादव को नया सीएम बनने दें. नहीं तो लालू यादव पार्टियों में फूट डालने और अपनी सरकार बनाने में माहिर हैं. गिरिराज सिंह ने नीतीश को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बात सारी बातें कही है.
पार्टी में गुटबाजी के कारण मतभेद और अंतरकलह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हनुमान’ चिराग पासवान ने भी जदयू की बागडोर नीतीश के हाथ में सौंपने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ललन और नीतीश दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि जो कभी दूसरे के घर को तोड़ने और अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश किये, आज वो स्वयं साजिश के शिकार हो गये. ललन बाबू कहावत है ना की कर्म लौट कर आता है, आज कुछ वैसा ही आपके साथ भी हो रहा है. मैं आपकी व्यथा को समझ सकता हूं. आप भी आज नीतीश कुमार जी के महत्वकांक्षा का शिकार हो गये. इससे पहले भी जदयू के कई राष्ट्रीय अध्यक्षों को नीतीश जी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. उनको अपने नेताओं के बढ़ते कद से ही सबसे ज्यादा परेशानी होती है. जनता दल यूनाइटेड में गुटबाजी अब इस कदर बढ़ गयी है कि यह मतभेद और अंतरकलह पार्टी का अस्तित्व खत्म करके ही मानेगी. आने वाले चुनाव में जदयू का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रह जायेगा.
इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और प्रधानमंत्री हैं नीतीश-केसी त्यागी
नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक और प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का व्यक्तित्व ऐसा है कि वो किसी भी पार्टी से बात कर सकते हैं. उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने ”क्या नीतीश कुमार इंडिया अलाएंस में बिना पोर्टफोलियों के चल रहे हैं” वाले सवाल के जवाब में कहा. गौरलतब है कि दिल्ली में शुक्रवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई थी. इस बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया और और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा. सभी नेताओं ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी. इसके बाद नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया.