झारखंड सरकार रक्तदान को प्रोत्साहित करें

News
Spread the love




आज झारखंड भर के सभी ज़िलें के सक्रिय रक्तदान संगठन/रक्तदान आयोजक/रक्तवीर का समन्वय संगठन “झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी,रांची” के द्वारा रक्तदान के मुद्दें पर झारखंड भर के रक्तदान आयोजकों/रक्तदान संगठनों एवं रक्तवीरों के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस सत्यभरती सभागार,डॉ क़ामिल बुल्के पथ,मेन रोड़,रांची में आयोजित हुई,जिसमें रक्तदान के प्रोत्साहन/व्यवहारिक-तार्किक नीति बनाने एवं क्रियान्वयन के व्यवहारिक मुद्दें में झारखंड के सभी सरकारी एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़ों को ब्लड मिलना सुनिश्चित हो(झारखंड सरकार के आदेश 2018 अनुसार).
झारखंड में रक्तदान को प्रोत्साहित एवं रक्तदान पर कलैंडर आधारित जनजागरुकता अभियान की शुरुआत हो।
झारखंड में ब्लड रिप्लेसमेंट डोनर कार्ड”डोनर कार्ड” को चालू किया जाए,जो 2019 से बंद है,जबकि झारखंड के अगल-बगल राज्यों में डोनर कार्ड चालू है एवं 12 सूत्री मांगें शामिल है।
इन्हीं सभी मुद्दों पर झारखंड के माननीय विधायकों/मंत्री महोदय से मिलकर निष्पादन की अपील की जा रही है,जिसपर माननीय ने अपनी सहमति भी दी है आगे भी माननीय से मिलने का दौर जारी है।

प्रेस वार्ता कार्यक्रम में राज्य संयोजक नदीम खान,कोल्हान प्रभारी सपन कुमार महतो,दक्षिणी छोटानागपुर प्रभारी खुबैब शाहिद(सिमड़ेगा),सह प्रभारी हर्षवर्धन (रांची),हज़ारीबाग से राजेंद्र कुमार महतो, सरायकेला से दिलीप कुमार महतो,चाईबासा से अजय कुमार बारदा,पूर्वी सिंहभूम से भावेश कुमार महतो,रांची के लहू बोलेगा से इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,डॉ दानिश रहमानी, असफ़र खान,मो फ़हीम,रोट्रेक्ट यूनाईटेड रांची से प्रथम खंडेरिया, साहिल सोनू,तन्मय नाग, अंकित शामिल थे।

—झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कॉर्डिनेशन कमेटी,रांची—
(राज्य कॉर्डिनेटर एवं संस्थापक रक्तदान संगठन लहू बोलेगा रांची के नदीम खान द्वारा जारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *