हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम शुरू हो गया है.मंच पर मुख्य अतिथि शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन समेत राज्य के सभी मंत्री मौजूद हैं. वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 4 सालों में सरकार कई चुनौतियों का सामना करती रही, लेकिन सरकार ने विकास की गति को धीमी नहीं होने दिया. पिछली सरकार में लोग पेंशन के लिए भटकते रहते थे. हेमंत सरकार ने सबको पेंशन देने का काम किया है. जिला और प्रखंड स्तर पर रोजगार मेला लगाकर लोगों को रोजगार दिया. सरकार सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है. कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग और टीनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ.
आलमगीर आलम ने कहा कि 23 साल हो गए राज्य बने. झारखंड के साथ उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ भी राज्य बने थे. 2019 के पहले ये दोनो राज्य झारखंड से काफी आगे थे. भाजपा ने इस राज्य की नींव ही कमजोर कर दी थी. हेमंत सरकार ने कोरोना समेत कई चुनौतियों के बीच विकास का काम किया. लॉकडाउन में सरकार ने एक भी आदमी को भूखे नहीं मरने दिया. अगर पुराने रिकॉर्ड को देखें तो हमने मनरेगा में पिछली सरकार से दोगुना रोजगार दिया. हमने किसानों को सुविधाएं दी. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हमने लाखों लोगों को योजनाओं का लाभ दिया. पिछली सरकार ने सिर्फ बड़ी बड़ी बातें की, लेकिन काम हेमंत सरकार ने किया. बीजेपी सरकार ने सिर्फ लोगों को सपना दिखाने का काम किया. उनकी डबल इंजन की सरकार थी. 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति क्यों नहीं लाया. ओबीसी आरक्षण का दायरा उनकी सरकार ने क्यों घटाया. ये हमारा वादा है, जो वादा किया था वो पूरा कर के फिर से आपके सामने आयेंगे.