देश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर के रूप में विकसित हो गुमला का अंजन धाम -आशुतोष द्विवेदी

झारखण्ड
Spread the love


आज दिनांक 01 मार्च 2023 दिन बुधवार को “भारतीय जनता युवा मोर्चा”( कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर) एव सामाजिक संस्था “क्राउंड लायंस” के संयुक्त तत्वावधान में प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के जन्मस्थली गुमला अंजन धाम मंदिर में जाकर रात्रि विश्राम के लिए हनुमान भक्तों के लिए सेवा कार्य के तहत मंदिर के मुख्य पुजारी श्री केदार नाथ पांडे जी को 11तोशक, 11तकिया 11बेडशीट 11कंबल दान स्वरूप भेंट किया गया। ज्ञात है कि कई दिनों से हनुमान भक्तों को नीचे जमीन में सोने के बाध्य होना पढ़ता था।इसी के मद्देनजर से भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर एवं क्राउड लायंस के संयुक्त प्रयास से ये सामग्री दान स्वरूप दिया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, भारतीय जनता पार्टी ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव रंजन, सामाजिक संस्था क्राउंड लायंस के अध्यक्ष सुभम चौधरी, सचिव मनप्रीत सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अवंतिका अन्नू, सदस्य निहाल सिंह सोढी समेत कई अंजन धाम मंदिर विकास समिति के कई सदस्य गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी जी ने कहा कि गुमला के इस एतिहासिक राम भक्त हनुमान जी के जन्मस्थली “अंजन धाम” में मां अंजनी के गोद में विराजमान बाल स्वरूप हनुमान जी साक्षात विराजमान हैं। फिर भी पिछले कई वर्षों से ये धरोहर का विकसित नहीं होना दुर्भाग्य कि बात हैं। झारखंड सरकार एव पर्यटन विभाग के जिम्मेदारी बनती है कि इस एतिहासिक धरोहर को विकसित कर देश के मानचित्र पर लाए। भगवान राम भक्त हनुमान जी कि जन्मस्थली में देश का भव्य हनुमान मंदिर का नव निर्माण हो जिससे ये देश ही बल्की विश्व पटल में ये धाम शामिल हो इसके लिए झारखंड के सभी राम भक्तों को एक बड़े मुहिम कि आवश्यकता है।तभी हम इस धरोहर को विकसित और संग्रक्षित कर पाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ वंदना राय, राजू पोद्दार,रजत आनंद,हरीश कुमार,नवीन कुमार, अमित सहाय, महादेव पांडेय, अंजली सिन्हा,बी के राजमती, अमित कुमार,रवि श्रीवास्तव, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *