विधायक जी ने खुदा से समस्त झारखंड वासियों सहित जामताड़ा एवं गोड्डा लोकसभा वासियों के अमन-चैन एवं भाई चारगी के लिए दुआ मांगी
विधायक जी ने कहा की.. एक महीने के रोजे रखने एवं गरीब असहाय को दान पूण्य करने के बाद ईद की नमाज पढ़ने में जो खुशी मिलती है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता
विधायक जी ने किया अपील कहा..आपसी गले शिकवे और नफरत को भूल कर एक दूसरे को गले लगाएं और देश की अमन चैन शांति और तरक्की के लिए दुआ करें
विधायक जी से मिलने के लिए लोगों का लगा तांता… गले लगा कर दी एक दूसरे को ईद की ढेर सारी बधाई
______________________
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आज अपने पैतृक आवास मे पूरे परिवार वालों के साथ ईद उल फितर की नमाज अदा की। मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक जी को ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
मौके पर विधायक जी ने कहा कि आज एक महीने के रोजे के बाद हम लोगों ने ईद की नमाज अता की। मैंने खुदा से समस्त झारखंड वासियों सहित जामताड़ा एवं गोड्डा लोकसभा वासियों के अमन-चैन एवं भाई चारगी के लिए दुआ मांगी। साथ ही साथ विधायक जी ने सभी लोगों के साथ गले मिलकर एक दूसरे को ईद की ढेर सारी बधाई दी। साथी साथ विधायक जी ने कहा कि एक महीने के रोजे रखने एवं गरीब असहाय को दान पूण्य करने के बाद ईद की नमाज पढ़ने में जो खुशी मिलती है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। विधायक जी ने लोगों से अपील की आइये इस पवित्र त्यौहार में आपसी गले शिकवे और नफरत को भूल कर एक दूसरे को गले लगाएं और देश की अमन चैन शांति और तरक्की के लिए दुआ करें।
मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद प्रोफेसर सलाउद्दीन अंसारी को विधायक जी ने ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं दी और गले लगा कर मुंह मीठा कराया।