खुशी मातम में बदली, ओडिशा में शादी बस और सरकारी बस की टक्कर, 10 की मौत, कई घायल

jharkhand
Spread the love

ओडिशा में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गंजाम जिले के दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास ओडिशा रोडवेज बस और बाराती बस की आमने-सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाराती बस के 10 यात्रियों की मौत हो गयी है. जबकि कई यात्री घायल हो गये. वहीं ओडिशा रोडवेज बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. सभी को इलाज के लिए बेरहामपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

टक्कर के बाद बारातियों से भरी बस सड़क पर पलट गयी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही सरकारी बस और बेरहामपुर से बारातियों को लेकर लौट रही निजी बस की आपस में टक्कर हो गयी. घटना में एक बस सड़क पर ही पलट गयी. जिसकी वजह से यात्री बस में फंसे हुए थे. वहीं घंटों तक यातायात भी प्रभावित रहा. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं बस को सड़क से हटाकर ट्रैफिक बहाल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *