सीसीआर डीएसपी आरिफ एकराम के नेतृत्व में टीम ने केरेदारी के एक गांव में छापेमारी कर एक घर से 19.4 किलोग्राम अफीम और 13 लाख रुपये नकद बरामद किया.
एक महिला रुदनी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने आज सुबह इस बड़ी सफलता की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें छापेमारी की इस खेप के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की जिसे नए साल में यह बड़ी सफलता मिली.
चौठे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के केरेदारी थाना अंतर्गत घोलतावीर टोला में छापेमारी की गयी.
उन्होंने कहा कि कामेश्वर साव के घर की तलाशी ली गई और घर में 30 लीटर की बाल्टी में लगभग 19.5 किलोग्राम अफीम मिली। पुलिस टीम ने जब लोहे की पेटी खोली तो एक थैले में 13 लाख रुपए मिले।
चौथे ने कहा कि कामेश्वर की पत्नी रुदनी को वहीं से गिरफ्तार किया गया।
कामेश्वर के अलावा हम एक ज्ञानी साव की तलाश कर रहे हैं।’
एकराम के अलावा, टीम में बड़कागांव सर्कल इंस्पेक्टर नीरज कुमार और केरेदरी थाने के प्रभारी साधनचंद्र गोराई शामिल हैं।