बीइंग फिट हेल्थ क्लब की ओर से सेंट्रल एकेडमी स्कूल कांके रोड में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रांची न्यूज़
Spread the love

“बीइंग फिट” हेल्थ क्लब की ओर से सेंट्रल एकेडमी स्कूल कांके रोड में “स्वास्थ्य जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

आज दिनांक 14 जनवरी 2023 दिन शनिवार को “बीइंग फिट” हेल्थ क्लब कि ओर से कांके रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में “स्वास्थ्य जागरूकता अभियान” के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओ ने कार्यशाला में भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से रांची की प्रसिद्ध हेल्थ एवम वेलनेस कोच पम्मी कुमारी ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि खान पान और जीवनशैली में छोटे छोटे बदलाव करके स्वस्थ और रोगमुक्त जीवन जी सकते हैं । उन्होंने कहा कि अभी के समय में ज्यादातर लोगों को जीवनशैली से संबंधित बीमारियां हो रही है जिसके प्रति हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हम सबको अपने स्वास्थ्य का खयाल रखना और अपने शरीर के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए तभी हम स्वस्थ एवम रोगमुक्त जीवन जी सकते हैं।
इस अवसर पर बीइंग फिट कि ओर से सभी शिक्षक- शिक्षिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के प्राचार्य एके रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष द्विवेदी, गोपाल सिंह, महफूज़ आलम, दीपज्योति आदि कई लोग उपस्थित थे।
यह जानकारी अमन ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *