स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया मानवता का परिचय, सड़क दुर्घटना में घायल को स्कॉट जिप्सी से भेजा MGM अस्पताल

jharkhand News
Spread the love

एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानवता का परिचय दिया है. दरसअल बहरागोड़ा से जमशेदपुर आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखा. उन्होंने संवेदना का परिचय देते हुए अपने स्कॉट को रुकवाया और स्वयं अपने हाथ से घायल व्यक्ति को अपने स्कॉट वाहन जिप्सी से एमजीएम अस्पताल भेजा. अस्पताल में घायल की ओटी की व्यवस्था हो गई.

एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

बन्ना गुप्ता ने अपने सुरक्षाकर्मियों को भी साथ भेजा और वायरलेस पर इमरजेंसी अलर्ट करवा कर घायल को रवाना किया. इस बीच उन्होंने एमजीएम अधीक्षक को फोन पर सूचना देते हुए हर परिस्थिति के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के इस मानवीय संवेदना की तारीफ की.

पहले भी सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की कर चुके हैं मदद

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बेड़ो में सड़क दुर्घटना में घायल को उन्होंने रांची रिम्स भिजवाया था. जिससे उसकी जान बच गई. इससे पहले चांडिल और लोहरदगा में भी गुजरने के क्रम में उन्होंने काफिला रुकवा कर घायलों की मदद की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *