बिहार में मिड डे मील योजना की स्थिति बदतर है. सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को मिलने वाले एमडीए में आये दिन या तो कीड़े-मकौड़े, छिपकली, सांप आदि मिलते हैं, या फिर उसको खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ जाती है. ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है. यहां अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना में मिल डे मिल खाकर 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है. सभी को उल्टी होने के बाद अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एमडीएम खाने के बाद बच्चों को होने लगी उल्टी
जानकारी के अनुसार, मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना के बच्चों ने लंच ब्रेक के समय मिड डे मिल का खाना खाया था. इसके बाद सभी घर आ गये. करीब चार बजे सभी बच्चों को उल्टी होने लगी. परिजनों ने एमडीएम खाकर तबीयत बिगड़ने की सूचना प्रशासन को दी. इसके बाद सभी बच्चों को एम्बुलेंस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार, फूड पॉइजनिंग की वजह से बच्चों की तबीयत बिगड़ी है. बच्चों का इलाज चल रहा है. धीरे-धीरे सभी बच्चों की स्थिति में सुधार हो रहा है.
सांसद ने जांच कर सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
फूड पॉइजनिंग से 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया. प्रदीप सिंह ने डॉक्टरों को बच्चों का इलाज अच्छे से करने का निर्देश दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर मिड डे मिल सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.