प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सराकर हर मोर्चे पर विफल है. जनता अब बदलाव के मूड में आ गई है. संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार बाघमारा पहुंचे मरांडी पोलो मैदान में सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभा में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया है कि हेमंत सरकार का पतन निश्चित है और अगले साल होने वाले चुनाव में राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने हेमंत सरकार की नाकामियां भी गिनाईं.
उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में देश का चौतरफा विकास हुआ है. गरीबों के घरों में शौचालय से लेकर जन धन खाता खुलवाने का काम किया. कोरोना काल और उसके बाद से केंद्र सरकार देश की 80 करोड़ गरीब आबादी को 5 किलो मुफ्त अनाज दे रही दिया. लेकिन हेमंत सरकार उस अनाज में भी सेंधमारी कर रही है.
राज्य में सरकार से सबसे ज्यादा आदिवासी त्रस्त
मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत के कार्यकाल में सबसे ज्यादा आदिवासी त्रस्त हैं. राज्य की क़ानून वयवस्था चौपट हो गई है. चोरी, डकैती, लूट, हत्या, दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी हैं. हर दिन औसतन 5 लोगों की हत्या हो रही है. सरकार ने पुलिस को वसूली के कार्य में लगा दिया है. सरकारी दफ्तरों में बिना पैसा दिए कोई काम नहीं होता है. स्थिति यह है कि ईडी के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन भागते फिर रहे हैं. राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर क़ानून बनाकर दो नंबर का पैसा कमाने वालों से वापस जमा कराकर जनता के हित में खर्च किया जायेगा.सभा में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी विचार रखे . मौके पर धनबाद जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रमेश राही, सरोज सिंह, शत्रुघ्न महतो, महादेव पासवान, संजय सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
इस बीच कांग्रेेस नेता राजेश राम ने कहा कि बाघमारा में आहूत मरांडी की संकल्प यात्रा पूरी तरह फेल रही है. सभा में भीड़ जुटाने के लिए दूर-दराज से लोगों को बसों में भर कर लाया गया था. राजेश राम ने यह बातें पांडेडीह में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं. मौके पर लगन देव यादव, धनेश्वर ठाकुर, विकास सिंह, टीपी पांडे, ओम प्रकाश कुंवर, मुन्ना नापित, रविंद्र नाथ पाण्डेय, बलराम साव आदि मौजूद थे.