हेमन्त जी का सुझाव बदली कार्यशैली से अधिकारी लाएं बदलाव

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love



खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण के दौरान लातेहार में चतरा और लातेहार जिलों के विकास कार्यों की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समीक्षा की गयी. इस दौरान उन्होंने कहा एफसी कि यह साल इम्प्लीमेंटेशन का साल है. विभिन्न योजनावार प्रगति ली जाएगी. यही कारण है कि जल जीवन मिशन समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है 2023 इम्प्लीमेंटेशन का साल है. विभिन्न योजनावार प्रगति ली जाएगी. मंत्री, सचिव एवं अन्य पदाधिकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति जानने के लिए आपके क्षेत्र आएंगे. कहा कि मेरे पास लोगों के कई आवेदन आते हैं जिससे आपकी कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता है. बदले इसे.
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभिन्न योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तम क्वालिटी सुनिश्चित करें. नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीएम ने कहा कि झारखंड में वर्षों से पुल बन रहा है. ऐसे प्रगति अलग-अलग क्षेत्रों में भी दिख रही है. अगर समय पर लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिले, तो यह दुःखद है. लोगों को अधिकार देने में आप सभी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. संवेदनशीलता के साथ काम करें.
उन्होंने उन्होंने अधिकारियों को कहा कि को-ऑर्डिनेशन की जरूरत है. कहा कि उम्मीद करते हैं कि जब हमलोग अगली बार मिले, तो सभी दस्तावेज और हकीकत के साथ मिलेंगे. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. योजनाओं को धरातल उतारने की हर कोशिश पदाधिकारियों के माध्यम होगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सिर्फ कागजों में डाटा अपलोड न करें. जो चीज लिखी हुई है वह दिखनी भी चाहिए. अपनी शंकाओं का समाधान अपने सचिव से करें. आप सभी विधि-व्यवस्था और सरकार की योजनाओं को लेकर अलर्ट मोड पर रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *