आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माँ गढ़देवी की पावन धरती गढ़वा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अमर वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की इस संघर्षशील धरती को शत-शत नमन।खतियानी जोहार यात्रा के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी गढ़वा वासियों को हार्दिक आभार, धन्यवाद और जोहार कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री गढ़वा स्थित टाउन हॉल परिसर में अमर वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर जी की प्रतिमा का अधिष्ठापन हेतु शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।