हेमंत सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान एक बड़ा फैसला लिया है. झारखंड मंत्रिमंडल ने कैंसर और रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिससे ऐसी बीमारियों के लिए डेटाबेस का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. झारखंड मंत्रिमंडल को कैंसर और रेबीज को अधिसूचित रोग घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राज्य कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने कहा, ‘कैंसर और रेबीज को उल्लेखनीय बीमारियों के रूप में घोषित करने के साथ, निजी और सरकारी अस्पतालों को ऐसी बीमारियों का इलाज कर रहे मरीजों के बारे में सरकार को सूचित करना होगा, ताकि एक डेटाबेस बनाया जा सके. इससे भविष्य में दीर्घकालिक नीति का मसौदा तैयार करने में भी मदद मिलेगी.
झारखंड सरकार सिविल सर्जन के जरिए निजी व सरकारी अस्पतालों से डाटा लेगी ताकि सरकार आगे इसे लेकर नीति बना सके।
कैसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार
रवि प्रकाश ने विगत दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में रवि प्रकाश ने मुख्यमंत्री से अपने कैंसर की बीमारी के चल रहे इलाज के संबंध में बातचीत
की साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से कैंसर की बीमारी को
अधिसूचित बीमारियों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।
जानकारी हो कि कैंसर को अधिसूचित बीमारी की सूची में शामिल करने से सरकारी अधिकारियों को उस बीमारी के हर एक मरीज का डाटा रखना होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने कैंसर को अधिसूचित बीमारी घोषित करने की सिफारिश की थी लेकिन अबतक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
पत्रकार रवि प्रकाश इस बीमारी से लड़ रहे हैं उन्होंने इस बीमारी को लेकर अपनी यही चिंता मुख्यमंत्री के सामने रखी है। इस बीमारी से ग्रसित होने वाले हर मरीज का पूरा आंकड़ा सरकार के स्तर पर उपलब्ध होगा। इसके साथ कैंसर बीमारी और उससे ग्रसित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पॉलिसी बनाने में भी सहूलियत होगी । पत्रकार रवि प्रकाश ने इ ईस खुद के कैमरे से क्लिक की गई मुख्यमंत्री की तस्वीर उन्हें भेंट की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकार रवि प्रकाश के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश ने ट्वीट कहा ,सर हेमंत सोरेन और जेएमएम का मैं किन शब्दों में आपका
शुक्रिया अदा करूँ। आभारी हूँ । कृतज्ञ रहूँगा। #कैंसर को अधिसूचित बीमारियों की सूची में शामिल कर आपने हजारों मरीजों और उनके परिजनों पर कृपा की है। ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखें। आप दीर्घायु हों।