हेमन्त सोरेन जी का सरकारी कार्यालयों में अवचक निरक्षण संदेश है समूचे कार्यप्रणाली को कि अब चेत जाएं और बदलाव लाएं

झारखण्ड
Spread the love


झारखंड सरकार के विभागीय सचिव अब जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य सरकार के कामकाज को लेकर हाई लेवल बैठक के दौरान यह निर्देश दिया. झारखंड मंत्रालय में हुई बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधि-व्यवस्था, जोहार पोर्टल, मुख्यमंत्री सूखा राहत फंड वितरण, ‘आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार’ के तहत आवेदनों की स्थिति, रेवेन्यू कलेक्शन, सुओ मोटो म्यूटेशन प्रणाली इत्यादि की समीक्षा हुई.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को कई
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत
सोरेन ने अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित
सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक हर हाल में
पहुंचे, इसे सुनिश्चित करने को कहा. जिन योजनाओं का
शिलान्यास हुआ है, उन योजनाओं के कार्यों में तेजी
लाकर ससमय उद्घाटन कराने को कहा.विभागीय सचिवों को सीएम के निर्देश: बैठक में मुख्यमंत्री
ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिया कि वे भी अब शेड्यूल बनाकर जिलों में जाएं और संचालित योजनाओं की समीक्षा करें. जरूरत पड़ने पर विभागीय सचिव जिलों में जाकर औचक निरीक्षण भी करें. जन उपयोगी योजनाओं की समीक्षा मुख्य सचिव भी अपने स्तर पर निरंतर करते रहें. पोर्टल में डाटा एंट्री कर देने से लोगों को लाभ नहीं मिल जाता है, बल्कि जमीनी स्तर पर क्या कार्य हो रहे हैं. उस पर नजर रखना आवश्यक है. कई योजनाएं पोर्टल पर कुछ और दिखती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है. रेवेन्यू जनरेट करने की जिम्मेदारी सरकार की है. रेवेन्यू जनरेट से संबंधित सभी कार्यों में तेजी लाएं. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिलों में योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की जिम्मेदारी उपायुक्तों की है. मनरेगा, मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना, छात्रवृत्ति वितरण इत्यादि कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के वंचित पात्र लाभुकों को भुगतान का निर्देश: समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 फरवरी 2023 तक मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना अंतर्गत वंचित पात्र लाभुकों को राशि का भुगतान हर हाल में करें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना के अंतर्गत अतिरिक्त राशि 250 करोड़ रुपए झारखंड आकस्मिकता निधि से शीघ्र उपलब्ध करायी जाए.
पुलिस पदाधिकारियों के लिए सीएम के निर्देश: मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन नहीं हो, चाहे वो कोयला का हो या बालू या पत्थर का, ये सभी जिलों के एसपी सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने पलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को आम जनों के प्रति अधिक संवेदनशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने एसटी / एससी अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित मामलों और साइबर फ्रॉड से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश भी दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी आम जनता के साथ समन्वय स्थापित कर उनके समस्याओं का निष्पादन करें. राज्य के पुलिसकर्मी कुशल व्यवहार के साथ-साथ मृदुभाषी बनकर राज्य में विधि-व्यवस्था का पुख्ता संधारण सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्या और शिकायत लेकर थाने में पहुंचे लोगों के साथ आत्मीयता से पेश आएं. आपकी वजह से उन्हें कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आवासीय विद्यालय के पुनर्निमाण कार्य में किसी तरह की खामी न रहे। बच्चे -बच्चियां राज्य का भविष्य है। इन्हें गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ सरकार की योजनाओं और सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए बच्चियों के लिए तैयार भोजन और कमरों का निरीक्षण किया। उसके बादमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद बाद किचन में जा बच्चियों के तैयार किये गये भोजनों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के कमरो का भ्रमण कर वहां रह रही छात्रावास के कमरो का भ्रमण कर वहां रह रही जनजातीय बच्चियों को मिल रहे सुविधाओं को देखा। बच्चियों से बात की और उनकी समस्याओं को सुनी । मुख्यमंत्री को अपने विद्यालय परिसर में देखकर बच्चियों काफी उत्साहित थी। मुख्यमंत्री ने यहां व्यवस्था में कुछ सुधार करने का भी निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *