मोदी के सामने न झुककर सीएम हेमंत सोरेन ने वो कर दिखाया जो किसी राज्य ने नहीं किया. उन्होंने प्रतिरोध की हमारी ऐतिहासिक विरासत को जीवित रखा है, पूरा झारखंड उनका आभारी है: झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार और आदिवासी-मूलवासी के संस्थापक ग्रीष्मा ठुकर
सोशल मीडिया हैंडल X पर अखिलेश ने लिखा है- ‘झारखंड में बीजेपी का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आ रहा है। झारखंड के साहसी योद्धा हेमंत सोरेन बीजेपी आदिवासियों और आदिवासी क्षेत्रों की रक्षा के लिए सदैव वचनबद्ध रहे हैं और भाजपाई भ्रष्ट राजनीतिज्ञों और पूंजीपतियों के सामने इसलिए दीवार बनकर खड़े रहे, जिससे झारखंड को शोषण से बचाया जा सके। इसीलिए उनके साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जा रहा है। ये झारखंड के जनमत का अपमान है। इसीलिए हर एक झारखंड निवासी इस बार बीजेपी के खिलाफ वोट डालेगा और बीजेपी को ऐतिहासिक पराजय की सामना करना पड़ेगा।
अखिलेश यादव ने लिखा है- ‘दरअसल बीजेपी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के बड़े मुद्दों के सामने अपने को बुरी तरह से हारा हुआ मान रही है तभी तो वो कहीं सरकारें गिरा कर, कहीं चयनित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करके और कहीं मतपत्रों में जालसाजी करके अपनी सत्ता बचाए रखना चाहती है। बीजेपी नैतिक रूप से 2024 का चुनाव पहले ही हार चुकी है अब तो बस उसकी राजनीतिक हार होने की घोषणा होना बाक़ी है। बीजेपी की ऐसी अलोकतांत्रिक हरकतें देखकर उनको वोट देनेवाले भी इस बार पहले से पीछे हट गए हैं।