अबुआ आवास योजना के तहत जरूरतमदों को तीन कमरे का आवास मिलेगा- हेमंत

jharkhand
Spread the love


होम न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH

अबुआ आवास योजना के तहत जरूरतमदों को तीन कमरे का आवास मिलेगा- हेमंत
by Lagatar News 15/08/2023







Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वीरों की भूमि झारखंड की धरती से आप सभी झारखंड वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. सभी को जोहार. भगवान बिरसा मुंडा, अमर शहीद सिद्वो-कान्हो जैसे अनेक वीरों की धरती पर पर तमाम झारखंड वासियों और देशवासियों का स्वागत करता हूं. हमें यह नहीं भुलना चाहिए अनगिनत शहादतों के बाद हमें यह आजादी मिली. इनकी गौरवगाथा हमें नयी ताकत एवं उर्जा देती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, बाबा भीमराव अंबेडकर, डा राजेंद्र प्रसाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, सरदार पटेल जैसे महान देशभक्तों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं, जिसके कठिन त्याग और बलिदान की बदौलत हमें यह आजादी प्राप्त हुई. मैं झारखंड की धरती से यहां के वीर सपूतों भगवान बिरसा मुंडा, सिद्दो-कान्हो, तिलका मांझी, चांद-भैरव, वीर बुधु भगत, फुलो-झानो, जतरा टाना भगत, निलांबर-पितांबर, पांडेय गणपत राय, विश्वानाथ शाहदेव को नमन करता हूं. देश की सुरक्षा में लगे सेना और पुलिस के जवानों के वीर जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देता हूं और उनके राष्ट्र के प्रति समर्पण को सलाम करता हूं. मैं नमन करता हूं बाबा भीम राव अंडबेकर को जिन्होंने आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक एवं सदियों से उपेक्षित लोगों को हक और अधिकार दिलाने का काम किया. उन्होंने इन वर्गों को सुरक्षा कवच दिया. उनके दूरदर्शी दृष्टि सोच का ही नतीजा है कि देश के वंचित समाज को आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से स्वालंबी बनाने में अहम भूमिका निभाया.लंबे समय के बाद मुझे यहां का शासन व्यवस्था संभालने का मौका मिला. झारखंड व्याप्त बेरोजगारी, पलायन, विस्थापन को दूर करने के लिए गंभीर प्रयास शुरू किया. हमने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखंड का निर्माण करेंेगे. जनभागीदारी के साथ ऐसी व्यवस्था को आकार देने का प्रयास कर रही है जहां गरीब,वंचित, किसान, आदिवासी, पिछड़ा, दलित सभी को अपना हक और अधिकार मिल सके. कमजोर से कमजोर व्यक्ति भी की आवाज उच्चत्तम स्तर तक पहुंचे साथ ही साथ शासन-प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता के परेशानियों को दूर करे. मेरे विचार में सच्ची राष्ट्र की सेवा है. मजबूत इरादों और बूलंद आवाज के साथ हमने लाखों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया. राज्य हजारों पुलिस कर्मी को भी हक दिया. 45 लाख जरूरत मंदों को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम से जोड़ने का काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *