सिंदरी के लोगों को कमर्शियल रेंट पर ही क्वार्टर मिलेंगे. हालांकि अब तक रेंट तय नहीं किया गया. सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कर एफसीआईएल के दिल्ली मुख्यालय भेजा जाएगा. दिल्ली मुख्यालय इस पर लीज की राशि और किराया तय करेगा. स्वतंत्रता दिवस पर सिंदरीवासियों को लीज पर क्वार्टर देने के एफसीआईएल ओएसडी सुरेंद्र सिंह शेखावत के ऐलान के बाद सिंदरी प्रबंधन ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट के लिए निःशुल्क आवेदन पत्र सोमवार से कार्यालय से बांटना शुरू कर दिया है. इस पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से सिंदरी में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी.
एफसीआईएल मैनेजमेंट पॉलिसी अभी तय नहीं
स्थिति स्पष्ट करते हुए एफसीआईएल सिंदरी के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आवेदन पत्र में दी गई एफसीआइएल मैनेजमेंट पॉलिसी अभी तय नहीं है. उन्होंने बताया कि सोमवार से सिंदरीवासियों ने आवेदन देना शुरू भी कर दिया है. आवेदनों को इकठ्ठा और स्क्रूटनी कर एक साथ दिल्ली मुख्यालय भेजा जाएगा. दिल्ली मुख्यालय इस पर लीज की राशि और किराया तय करेगी. हालांकि रेट वाणिज्यिक होना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाड़ा और लीज की राशि अभी तय नहीं है, लेकिन एफसीआईएल के वीएसएस कर्मियों के आवास मानदंडों से यह पॉलिसी अलग होगी. सितंबर 2002 में वीएसएस कर्मचारियों के लिए आवास पॉलिसी सर्कुलर जारी किया गया था. इसलिए उसे ही आधार माना जा रहा है.
उन्होंने कहा कि रोहड़ाबांध के कुछ आवासों, शहरपुरा और रांगामाटी क्षेत्रों से लाभुकों को सितंबर 2002 से भाड़ा देने के लिए लिखित तौर पर आवेदन लिया जा रहा है. लाभुकों से प्राप्त कागजातों के आधार पर अंतिम आदेश एफसीआइएल मुख्यालय ज़ारी करेगा. देबदास अधिकारी ने बताया कि एनएसी शहरपुरा बाजार और जयहिंद मोड़ के प्राइवेट आवासों को धनबाद नगर निगम से एफसीआईएल टेक ओवर कर भाड़ा वसूलेगी.
सेल चासनाला को वर्ष 2018 में दी गयी है डोमगढ़ की 304 एकड़ ज़मीन
संपदा अधिकारी ने बताया कि सेल टासरा ओबी डंप से लेकर छोटा डोमगढ़ तक की कुल 304 एकड़ भूमि सेल चासनाला को कोयला खनन के लिए दे दी गई है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और सेल के बीच हुए एमओयू के अनुसार 60 एकड़, 110 एकड़ और 134 एकड़ भूमि तीन चरणों में दी जाएगी. इसके लिए सेल चासनाला कुछ दिनों में 60 एकड़ भूमि की लीज राशि एफसीआईएल के पास जमा करेगी. माइनिंग ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट के तहत एक सितंबर 2023 से सेल और इसके संवेदक इसे धरातल पर उतारेंगे. उन्होंने डोमगढ़ के लगभग 40 लीजधारकों को विस्थापित करने की बात कही है. डोमगढ़ में रह रहे निगम कर्मियों के आवास की व्यवस्था धनबाद नगर निगम को करनी है. शेष डोमगढ़ वासियों सहित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज को भी हटाया जाएगा. बताते चलें कि डोमगढ़ बचाओ मोर्चा के तहत डोमगढ़वासियों ने आवासों को बचाने के लिए रविवार को मुहिम छेड़ दी है.
मनोहरटांड़ और एसएल टू के आवासों को किया जाएगा ध्वस्त
उन्होंने कहा कि मनोहरटांड़ और एसएल टू क्षेत्रों को खाली कराकर और आवासों को ध्वस्त कर वांछित उपक्रमों को नये प्रोजेक्ट के लिए दिया जाएगा. अभी उपक्रमों की स्थिति स्पष्ट नहीं है. उन्होंने बताया कि मनोहरटांड़ क्षेत्र में कोई भी आवास लीज पर उपलब्ध नहीं है. पूरी तरह अतिक्रमण किया गया है. इसके साथ ही एसएलटू, रांगामाटी के कुछ आवासों को बीसीसीएल कंपनी को दिया गया था. इसकी लीज अवधि समाप्त होने के बाद एसएलटू पूरी तरह अतिक्रमित हो गया है.