शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार बड़े-बड़े वादे और दावे करती है. वहीं, जयनगर प्रखंड के कटिया भुइयां टोला स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में सरकार के वादे पूरे होते नहीं दिख रहे हैं. यहां बच्चों को न तो सही से शिक्षा मिल पा रही है और न ही मध्याह्न भोजन मिल पा रहा है. शौचालय रहने के बावजूद प्रिंसिपल की मनमानी के कारण बच्चों और शिक्षिका को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. स्कूल में पानी की भी व्यवस्था नहीं है. पिछले डेढ़ साल से मोटर खराब पड़ा है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कटिया भुइयां टोला में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. स्कूल में नामांकित कुल 89 बच्चे सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे हैं. स्कूल में पदस्थापित एक मात्र शिक्षिका ही सभी बच्चों को पढ़ाती है. सभी को एक ही कक्षा में बैठाकर पढ़ाया जाता है. कुछ बच्चों को बरामदे में नीचे ही बैठा दिया जाता है. प्रिंसिपल साहब खुद ही स्कूल से हमेशा गायब रहते हैं.
रसोइया सजानती देवी बताती हैं कि यहां खाना बनाने के लिए पानी अपने घर से ही लेकर आना पड़ता है. विद्यालय में मोटर लगभग डेढ़ वर्षों से खराब है. कई बार कहा गया, पर प्राचार्य बनवाते ही नहीं हैं. वह स्कूल आते हैं और सिर्फ हाजिरी बनाकर चले जाते हैं. मध्याह्न भोजन के लिए चावल, 200 ग्राम दाल और हरी सब्जी में सिर्फ बैगन ही दिया जाता है. जब बैगन नहीं मिलता है, तो थोड़ा बहुत आलू दिया जाता है. उसी में किसी तरह खाना बनाकर बच्चों को देती हूं. रसोइया ने विद्यालय में पानी की व्यवस्था जल्द कराए जाने की मांग की.