निरसा में सैकड़ों लोगों ने भाजपा छोड़ मासस का थामा दामन समेत धनबाद की कई खबरें

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

निरसा विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर पंचायत के कुड़कुड़ी गांव में रविवार 5 नवंबर को मासस ने मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा को छोड़कर मासस का दामन थामा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने सभी को माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पार्टी में शामिल हुए लोगों ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोगों ने बहुत ही आशा और विश्वास के साथ अपर्णा सेनगुप्ता को विधायक बनाया. विधायक बनते ही अपर्णा सेनगुप्ता अपना असली रूप दिखाना शुरू किया. भाजपा के स्लोगन सबका साथ सबका विकास को दरकिनार कर विधायक सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया. ग्रामीणों को उसके हाल में छोड़ दिया.

विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के रवैया से अजीज आकर हमलोगों ने मासस का दामन थामा, क्योंकि पूर्व विधायक अरुप चटर्जी हमेशा ग्रामीणों के हर सुख-दुख में साथ रहने का काम किया है. इससे प्रेरित होकर ही हम लोगों ने मासस का दामन थामा. वहीं पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के कहा कि मासस हमेशा गरीबों गुरुओं को साथ में लेकर चलने का काम किया है और आगे भी चलता रहेगा. पिछले चुनाव में भाजपा होली वाले ग्रामीणों को दिग्भ्रमित कर अपना उल्लू सीधा करने का काम किया. निरसा की जनता भाजपा की नीति को समझ चुके हैं. इसलिए लोग मासस में पुनः अपना घर वापसी कर रहे हैं. पार्टी में राजीव तंतुबाई, सूरज महतो, कंचन महतो, मिलन तंतुबाई, श्रीकांत महतो, गौतम चौधरी, गोपी चौधरी, शुभम महतो, बबलू महतो, मिट्ठू महतो, सुदाम तंतुबाई, टिंकू तंतुबाई, प्रणाम तंतुबाई, देवाशीष तंतुबाई, साधु हाजरा, मनु भरण महतो, राकेश चौधरी, जयनाथ तंतुबाई, मिथुन तंतुबाय सहित अन्य लोग शामिल हुए. धनबाद जिला जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष पिन्टू कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता दल (यू) के राज्यसभा सांसद सह झारखंड प्रदेश जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो का धनबाद आने के क्रम में पुटकी चौक में फूल माला पहना सह ढोल – नगाड़े के साथ जोरदार ढंग स्वागत से किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि धनबाद जिला में जदयू का संगठन काफी मजबूत है और आने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में जदयू मजबूती के साथ धनबाद में चुनाव लड़ेगी.

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पार्टी के जिला अध्यक्ष पिन्टू कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप यादव, धनबाद नगर अध्यक्ष धनलाल दूबे, जिला महासचिव कामेश्वर यादव, युवा जिला अध्यक्ष रूपेश पासवान, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष बबलू मोदक, डॉ. राजेश राम, आदित्य पासवान, साधु शरण पासवान, बैजु सिन्हा, अनिल सिन्हा, राजू राम, बमबम सिंह, सुबोध सिंह आदि शामिल थे. भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना के लिए रविवार को रोहड़ाबांध स्थित दूबे अखाड़ा में भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय के मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान धनबाद से आए सोमनाथ त्रिपाठी और सिंदरी के सोमनाथ दुबे ने भूमि पूजन किया. भूमि पूजन में भगवान परशुराम की जय के गगनभेदी नारे लगे और लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि यथाशीघ्र भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना भव्य आयोजन के तहत की जाएगी. भूमि पूजन कार्यक्रम में ब्राह्मण महासभा के सोमनाथ त्रिपाठी, सत्यदेव पाठक, बलराम दूबे, हरिश्चंद्र दूबे, साधु शरण पाठक, महेन्द्र पांडेय, दामोदर दूबे, अजय कुमार, नरेन्द्र शुक्ला, योगेंद्र मिश्रा, मिथिलेश दूबे, पवन ओझा, तारा पाठक, अरबिंद पाठक, राकेश तिवारी, दिलीप मिश्रा, मनोज मिश्रा, सुंदर दूबे, धर्मदेव दूबे, आदित्य दूबे, वेदप्रकाश ओझा आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *