किसान का बेटा हूं, इसलिए किसानों से है हमदर्दी – डॉ. इरफान अंसारी

न्यूज़
Spread the love





किसानों को मजबूत करना मेरा उद्देश्य: मंत्री ने की ₹100 अतिरिक्त बोनस की घोषणा

घोषणा सुनते ही किसानों के चेहरे पर खुशी, समाहरणालय तालियों से गूंज उठा

एक स्वर में किसानों ने कहा: अब मिला है ऐसा मंत्री जो हमारे दुखों को समझता है।

5.5 लाख उपभोक्ताओं को राशन कार्ड से जोड़ूंगा – डॉ. इरफान अंसारी


समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में माननीय मंत्री, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार डॉ इरफान अंसारी की गरिमामयी उपस्थिति में धान अधिप्राप्ति योजना का हुआ शुभारंभ

जामताड़ा लैंपस से माननीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का किया शुभारंभ

**********************

आज दिनांक 15.12.2024 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में माननीय मंत्री, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार डॉ इरफान अंसारी की गरिमामयी उपस्थिति में धान अधिप्राप्ति योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), प्रबंध निदेशक, झारखण्ड राज्य खाद्य निगम श्री सत्येंद्र प्रसाद, उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री एवं अन्य  माननीय अतिथियों के आगमन पर पौधा एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कार्यक्रम में आए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जैसा कि मालूम है आज से पूरे राज्य भर में एक साथ धान क्रय की शुरुआत हुई है। मैं किसान का बेटा हूं, यह विभाग जो मिला है मुझे, मैं जनता से सीधे जुड़ने का काम कर रहा हूं। हमारी मंशा है कि हम जमीनी स्तर पर काम करते हैं। मैने सभी जिले के डीसी को निर्देश दिया कि धान क्रय एक छोटा कार्यक्रम जरूर है, लेकिन अहम कार्यक्रम है। कहा कि मैने सभी विधायकों से भी आग्रह किया है कि आप इस कार्यक्रम में जाएं एवं किसानों को मजबूत करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसा कि जानकारी मिली है सभी मंत्रीगण भी क्षेत्र में हैं और धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं, उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। माननीय मंत्री ने आगे कहा कि किसान साल भर मेहनत करते हैं, पसीना बहाते हैं तब जाकर धान उपजता हैं। किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलता है औने पौने दाम में बेचना पड़ता है, यहां का धान बंगाल जाता है। इस बार किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 2300 रुपए एवं बोनस 100 मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं घोषणा करता हूं कि 100 नहीं 200 रुपए किसानों को बोनस देंगे। किसानों को मजबूत करेंगे, उनकी आय एवं हर प्रकार से उन्हें मजबूत करेंगे, ताकि किसान आगे बढ़े। सरकार किसानों को आगे बढ़ाने हेतु हर स्तर पर सोच रही हैं।

कृषि और ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किसानों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने किसानों के लिए ₹100 अतिरिक्त बोनस की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली और पूरा समाहरणालय तालियों से गूंज उठा।

डॉ. अंसारी ने कहा, “मैं खुद एक किसान का बेटा हूं। किसानों के संघर्ष और उनकी चुनौतियों को मैं बखूबी समझता हूं। मेरा उद्देश्य हमेशा किसानों को मजबूत करना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।”

इसके अलावा, मंत्री डॉ. अंसारी ने यह भी वादा किया कि 5.5 लाख उपभोक्ताओं को राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने आगे कहा कि आप देखेंगे कि वर्तमान में राज्य के 704 धान अधिप्राप्ति केंद्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से धान अधिप्राप्ति  किया जा रहा है। राज्य में 2 लाख 33 हजार 289 किसान निबंधित हैं वहीं जामताड़ा में लगभग 6 हजार किसान निबंधित हैं, यहां कुल 17 लैंपसो में धान अधिप्राप्ति किया जा रहा है, वहीं उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 60 लाख क्विंटल धान के क्रय का लक्ष्य रखा गया है, जबकि जामताड़ा का लक्ष्य 2 लाख क्विंटल है। इसके अलावा माननीय मंत्री जी ने कहा कि पीडीएस दुकानों को मजबूत करेंगे। ई पोश मशीन को *2-जी से 5-जी* में अपग्रेड करेंगे। इसके अलावा धान अधिप्राप्ति को लेकर उन्होंने अधिकारियों से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।


वहीं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने बताया कि जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी तैयारियों को पूर्ण किया गया है। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में इस वर्ष राज्य द्वारा 2,00,000 (दो लाख) क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए सरकार के द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये एवं बोनस 100 रुपये निर्धारित है। इस प्रकार कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जा रहा है। 17 लैंपसो में धान की खरीदारी का शुभारंभ हो गया है। उपायुक्त ने जिले के किसानों से अपील किया ने कहा कि धान विक्रय करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े इसके लिए लैंपस/ पैक्स को टैग किया गया है। किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धान की राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जाएगा।  उपायुक्त ने कहा कि किसानों का धान बिचौलियों के माध्यम से ना बिके, पैक्स/लैंपस के माध्यम से ही बिके, इसके लिए माननीय मंत्री जी प्रयासरत हैं, जिला प्रशासन इसके लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि यहां से जाकर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच व्यापक रूप प्रचार प्रसार करें कि अपना धान को पैक्स/लैंपस में ही बेचें। वहीं किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान पैक्स रखें।

वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान *प्रबंध निदेशक झारखण्ड राज्य खाद्य निगम श्री सत्येंद्र प्रसाद* ने कहा कि किसानों से प्राप्त किए जाने वाले धान का 50 प्रतिशत भुगतान 48 घंटे में एवं शेष का भुगतान राइस मिल पहुंचने पर हो जाएगा, अधिकतम 7 दिनों में किसानों को भुगतान हो जाएगा। यह प्रक्रिया 3 महीने में पूर्ण किया जाएगा। आज जामताड़ा से यह प्रारंभ हुआ है, जामताड़ा मॉडल बन के उभरे यही कामना है। वहीं उन्होंने पैक्स से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों से धान क्रय करें एवं किसानों को समुचित सहयोग करें।

वहीं इसके अलावा जामताड़ा लैंपस से माननीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), प्रबंध निदेशक झारखण्ड राज्य खाद्य निगम श्री सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा फीता काटकर धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ किया गया एवं लैंपस का निरीक्षण किया। माननीय मंत्री की मौजूदगी में किसानों से धान क्रय किया गया। वहीं 2 किसानों को बीच माननीय मंत्री द्वारा डेमो चेक का भी वितरण किया गया।

_*इस मौके पर*_ उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, संचालन झारखंड राज्य खाद्य निगम श्री रजनीश सिन्हा, श्री विभूतिभूषण चौधरी सहित झारखंड राज्य खाद्य निगम के अन्य अधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राज शेखर, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सिंह सहित लैंपस अध्यक्ष, पीडीएस डीलर सहिया अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *