उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देश पर जिले के सभी प्रखण्डों में एक साथ प्रखण्ड समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

झारखण्ड
Spread the love


उपायुक्त श्री अबु इमरान ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे अपने अपने क्षेत्र में विकास के लिए प्रखण्ड समन्वय समिति की बैठक नियमित अंतराल पर करें। इसी के आलोक में आज एक साथ जिले के सभी प्रखण्डों में संचालित योजनाओं की समीक्षा के साथ प्रगति एवं उनको गति देने के लिए सभी विकास पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक की।

विदित हो कि उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाएं ग्राम एवं पंचायत स्तर पर धरातल पर उतारी जाय। अतः इनकी समीक्षा प्रखण्ड स्तर पर भी विकास अधिकारियों की निगरानी में होनी चाहिए।

उपायुक्त ने सभी जिला स्तरीय सभी विभागों को निदेश दिया है कि वे आवश्यक रूप से स्वयं या अपने प्रतिनिधि प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में आवश्यक रूप से भेजे जिससे कि उनके योजनाओं का धरातल स्तर पर भी समीक्षा कर उनमें गुणात्मक सुधार किया जा सके।

प्रखंड स्तरीय बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा के तहत संचालित योजनाएं, सरकार आपके द्वार में आये आवेदन, पेंशन,राशन, सड़क ,भवन जैसे आधारभूत संरचनाओं का निर्माण,सावित्री बाई फुले योजना, पशुधन योजना, रोजगार समृद्धि योजना, पेयजल, शिक्षा विभाग की योजना,स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं,समाज कल्याण आदि अनेक विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनको गति देने के लिए निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *