IAS राजीव अरुण एक्का को ईडी का दोबारा समन, 27 मार्च को पेश होने को कहा

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

आईएएस राजीव अरुण एक्का को ईडी ने भेजा दोबारा समन भेजा है. ईडी ने राजीव अरुण एक्का 27 मार्च को पेश होने को कहा है. इससे पहले भी जांच एजेंसी ने 13 मार्च को भी ईडी ने उन्हें समन भेजकर 15 मार्च को बुलाया गया था. लेकिन राजीव अरुण एक्का ने ईडी को पत्र भेजकर विधानसभा सत्र चलने का हवाला देते हुए 24 मार्च के बाद बुलाने का आग्रह किया था. जांच एजेंसी आईएएस एक्का से यह जानने की कोशिश कर सकती है कि विशाल चौधरी से उनका क्या संबंध हैं. क्या दोनों के बीच पैसों का लेनदेन भी होता है.

ईडी को विशाल चौधरी के घर से रेड के दौरान मिले थे महत्वपूर्ण सबूत

बता दें कि पिछले साल 24 मई को ईडी ने विशाल चौधरी के अशोक नगर स्थित आवास पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान जैसे ही ईडी के टीम उनके घर पहुंची थी, विशाल चौधरी ने अपना फोन कचरे में फेंक दिया था. जिसे ईडी ने जब्त कर लिया था. ईडी ने विशाल चौधरी के घर से कई अहम दस्तावेज और डिजीटल डिवाइस भी जब्त किये थे. जिसकी जांच में कई चौंकाने वाले ऑडियो-वीडियो क्लिप सामने आये थे. पता चला था कि विशाल चौधरी के संपर्क कई नौकरशाहों के साथ हैं. ईडी ने राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केशरी के भी कार्यालय की तलाशी ली थी. ईडी को इस बात की जानकारी मिली थी निशिथ डेढ़ दशक पहले रांची में पूनम ड्रेसेज नाम से कपड़े की दुकान चलाते थे. बाद में वह रियल इस्टेट का बड़ा कारोबारी बन गया.

राजीव अरुण एक्का से पहले दो आईएएस से पूछताछ कर चुकी है ईडी  

बता दें कि राजीव अरुण एक्का झारखंड के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी. इससे पहले पूजा सिंघल और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से ईडी पूछताछ कर चुकी है. राजीव अरुण एक्का सीएम के प्रधान सचिव थे. उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था. वीडियो जारी होने के तत्काल बाद उन्हें सभी पदों से हटा दिया गया और पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *