इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जिले के व्यवसायियों के द्वारा आहूत अनिश्चितकालीन हड़ताल को समर्थन देते हुए अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है. आईएमए के डॉ राकेश इंदर सिंह ने कहा कि व्यवसायी संघ की ओर से बंद का आह्वाहन किया गया है. जिसे ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है. ऐसे में जब दवा दुकानें ही बंद रहेंगी तो डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को दवाएं कैसे प्रिस्क्राइब करेंगे. इस वजह से आईएमए ने सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रखने का आग्रह किया है. इमरजेंसी सेवाएं बंद से अलग रखी गई हैं. सिटी एसपी से मिले व्यवसायियों ने मांगी सुरक्षा
अनिश्चितकालीन हड़ताल से एक दिन पहले मंगलवार को जिला चैंबर का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी एसपी अजीत कुमार से मिला. उन्होंने आर्म्स और बॉडीगार्ड की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने सिटी एसपी को कहा कि व्यापारी डरे-सहमे हैं और किसी भी हाल में उन्हें सुरक्षा चाहिए. अगर पुलिस सुरक्षा नहीं देगी तो व्यापारी व्यवसाय कैसे करेंगे. घर से लेकर प्रतिष्ठान तक उन्हें सुरक्षा चाहिए. जिससे वे निर्भिक होकर व्यवसाय कर सकें. जिले भर के व्यवसायियों के साथ राजद और झामुमो को छोड़ तमाम राजनीतिक पार्टियां खड़ी हो गई हैं. भाजपा, आजसू, कांग्रेस ने खुले मंच से व्यापारी संघ को समर्थन किया है. व्यापारियों को लगातार मिलने वाली धमकियों के खिलाफ फूंके गए बिगुल के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां हैं.
