झारखंड में तरह तरह के षड्यंत्र कर षड्यंत्र के द्वारा अलग-अलग सरकारी विभागों की नियुक्ति की फर्जी विज्ञप्ति जारी की जा रही है। बाल विकास परियोजना में फर्जी नियुक्ति करने का मामला भी हाल-फिलहाल सामने आया। इस बात की जानकारी कल्याण निदेशक ने पत्र जारी कर दिया है ।पत्र में कल्याण निदेशक की ओर से बताया गया है कि इस तरह की कोई नियुक्ति नहीं की जा रही है ।मालूम हो कि पिछले दिनों भी जेएसएससी की फर्जी वेबसाइट बनाकर आवेदन करने का मामला भी सामने आया था ।विभाग की ओर से जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है कि 23 सितंबर 2022 को इस संबंध में सोशल मीडिया में वीज्ञापन डाला गया जिसमें बाल विकास परियोजना के आधार पर 19 जिलों में मेघा सूची तैयार कर इंटरव्यू लेने की बात कही गई। उस पत्र में दिया गया था जहां इंटरव्यू होने की बात कही गई थी। पत्र में निदेशक एम/सेवरग्रीन सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, क्वार्टर नंबर 3/22 ,बी ब्लॉक, शिवपुरी कॉलोनी ,हिनू ,रांची, झारखंड का पता दिया गया था। विभाग ने कहा पूरी प्रक्रिया ही फर्जी है।